ETV Bharat / city

ई-गवर्नेंस वेबसाइट से एक करोड़ रुपये ठगने वाले गिरफ्तार, कर्नाटक पुलिस ने रिमांड पर लिया

ऋषिकेश और बेंगलुरु पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बेंगलुरु की ई-गवर्नेंस वेबसाइट को हैक कर खाते से एक करोड़ पांच लाख रुपये निकलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.

पुलिस ने दो हैकरों को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 8:01 PM IST

ऋषिकेश: बेंगलुरु और ऋषिकेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो हैकरों को गिफ्तार किया है. दोनों हैकरों ने बेंगलुरु की ई-गवर्नेंस वेबसाइट को हैक कर खाते से एक करोड़ पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. वहीं, कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.

पुलिस ने दो हैकरों को किया गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु (कर्नाटक) की साइबर थाने में 1 जुलाई को ई-गवर्नेंस की वेबसाइट हैक कर आईसीआईसीआई बैंक से एक करोड़ पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था. बेंगलुरु पुलिस ने संबंधित बैंक खाता व उसमें दर्ज मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस की जांच की. जांच के दौरान इन हैकरों की लोकेशन ऋषिकेश क्षेत्र में पाई गई.

पढ़ें: देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम

उधर, कर्नाटक पुलिस ने देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. जिसपर एसएसपी ने कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में एक सयुंक्त टीम का गठन किया. टीम ने क्षेत्र के कई होटल, ढाबे, धर्मशाला आदि में हैकरों की तलाश शुरू की. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

वहीं, कोतवाली उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने कहा कि आरोपी हैकर्स की पहचान कृष्ण पाल (28 वर्षीय) और विनीत कुमार (28 वर्षीय) के रूप में हुई है. साथ ही कहा कि दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. सतेंद्र ने कहा कि कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.

ऋषिकेश: बेंगलुरु और ऋषिकेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो हैकरों को गिफ्तार किया है. दोनों हैकरों ने बेंगलुरु की ई-गवर्नेंस वेबसाइट को हैक कर खाते से एक करोड़ पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. वहीं, कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.

पुलिस ने दो हैकरों को किया गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु (कर्नाटक) की साइबर थाने में 1 जुलाई को ई-गवर्नेंस की वेबसाइट हैक कर आईसीआईसीआई बैंक से एक करोड़ पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था. बेंगलुरु पुलिस ने संबंधित बैंक खाता व उसमें दर्ज मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस की जांच की. जांच के दौरान इन हैकरों की लोकेशन ऋषिकेश क्षेत्र में पाई गई.

पढ़ें: देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम

उधर, कर्नाटक पुलिस ने देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. जिसपर एसएसपी ने कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में एक सयुंक्त टीम का गठन किया. टीम ने क्षेत्र के कई होटल, ढाबे, धर्मशाला आदि में हैकरों की तलाश शुरू की. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

वहीं, कोतवाली उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने कहा कि आरोपी हैकर्स की पहचान कृष्ण पाल (28 वर्षीय) और विनीत कुमार (28 वर्षीय) के रूप में हुई है. साथ ही कहा कि दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. सतेंद्र ने कहा कि कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.

Intro:Feed send on FTP
Folder name--Frod

ऋषिकेश-- उत्तराखंड अपराधियों के लिए एक सुरक्षित और पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है खासकर देहरादून और ऋषिकेश में अपराध करने के बाद अपराधी छुपकर रहते हैं,जी हां बीते रोज बेंगलुरु की "ई गवर्नेंस वेबसाइट" को हैक कर, उसके खाते से 1,05,00,000 रुपए (एक करोड़, पांच लाख, रुपये) अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले 2 हैकर ऋषिकेश और बेंगलुरु की सयुंक्त टीम के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।


Body:वी/ओ--थाना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बेंगलुरु कर्नाटका में 1 जुलाई 2019 को "ई गवर्नेंस" की वेबसाइट हैक कर आई.सी.आई.सी.आई बैंक बेंगलुरु से एक करोड़ 5 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने के संबंध में थाना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बेंगलुरु कर्नाटका में धारा- 419/420 IPC व 66, 66सी, 66डी आई.टी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।जिसकी विवेचना के दौरान साइबर क्राइम थाना बंगलुरु द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित बैंक खाता व उसमें  दर्ज मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आई,पी एड्रेस एवं साइबर  से संबंधित गहन जांच-पड़ताल की गई।जिस पर  साइबर थाना पुलिस को संबंधित आरोपियों की लोकेशन ऋषिकेश क्षेत्र मे प्राप्त हुई। जिस पर बेंगलुरु के उच्चाधिकारी के द्वारा देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर मुकद्दमे से अवगत कराते हुए ऋषिकेश मे पुलिस सहायता के लिए टीम की मांग की गई।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को आदेशित कर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेत्र्तव मे ऋषिकेश पुलिस व बेंगलुरु कर्नाटका पुलिस की सयुंक्त टीम का गठन किया गया।






Conclusion:वी/ओ--गठित पुलिस टीम के द्वारा सयुंक्त रूप से कार्य करते हुए, प्राप्त लोकेशन के आधार पर क्षेत्र के कई होटल, ढाबे, धर्मशाला आदि को बारीकी से चैक करते हुये, वहां के सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया। जिस पर चैकिंग के दौरान होटल नमो गंगे निकट सीमा डेंटल कॉलेज के पास से उपरोक्त अभियोग से संबंधित दो (2) अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।गिरफ्तार किए गए दोनों हैकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले बताये जा रहे हैं,एक का नाम कृष्णपाल और दूसरे का नाम विनीत कुमार बताया जा रहा है।

बाईट--सतेंद्र भाटी(उपनिरीक्षक,कोतवाली ऋषिकेश)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.