ऋषिकेश: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. जिसके कारण नरेंद्र नगर और उसके आस-पास के इलाकों में बादलों की गरज के बारिश के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि होने से नरेंद्रनगर और उसके आस-पास के इलाकों में जहां ठंडक बढ़ गई है वहीं इससे किसानों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है. जानकारों की माने तो इस समय हुई ओलावृष्टि और बारिश से गेहूं, चना ,मसूर आदि फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
नरेंद्र नगर में आज अचानक मौसम का मिजाज बदला. करीब एक घंटे हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण सड़कें सफेद हो गई. वहीं मौसम के बदले मिजाज से यहां ठंड काफी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बातचीत में बताया कि कई सालों बाद नरेंद्रनगर में इस तरह का मौसम हुआ है.
वहीं जहां इस समय हुई बारिश और ओलावृष्टि से ठंडक बढ़ गई है वहीं किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से मौसम तो खुशनुमा हुआ लेकिन उनकी परेशानी बढ़ गई है. किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो सकता है.