ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 2 युवकों को 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब ले जाने के लिए प्रयोग में लाये जा रहे वाहन को भी कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि शराब का ये जखीरा रायवाला से ऋषिकेश लाया जा रहा था.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवर ब्रिज के पास शराब का जखीरा पकड़ा है. इसके साथ ही दो शराब तस्करों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया जबकि, तीसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपी वीर सिंह और विनोद रणाकोटी हैं. जो कि ऋषिकेश के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-कांग्रेसियों को हरदा का ज्ञान, बीजेपी की करनी और कथनी के अंतर का उठाएं लाभ
थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी की पहचान खदरी के रहने वाले धनपाल के नाम से हुई है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी गई 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार में कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है.