ऋषिकेश: रुड़की जहरीली शराब से उपजा गम और मातम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में एक और मरीज की मौत हो गई. मरने वाला युवक यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में शराब कांड के चार गंभीर मरीजों को भर्ती कराया गया था. जिनमें से एक ने सोमवार को दम तोड़ दिया.
डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाकी तीनों मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है. जहां तीनों मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातर मरीजों पर नजर बनाए हुए है. जहरीली शराब पीने से बीमार पड़े चार गंभीर रोगियों में से एक दिलशाद नाम के व्यक्ति ने सोमवार को दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिलशाद की उम्र 32 साल थी और वह मुजफ्फरनगर के शाहपुर का रहने वाला था.
अन्य मरीजों की स्थिति पर चिंता जताते हुए डॉक्टरों ने बताया कि अन्य तीनों मरीजों की हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं आया है. अस्पताल प्रबंधन अपनी ओर से लगातार मरीजों की देखभाल में लगा है. एम्स में भर्ती शराब कांड के तीनों मरीज झबरेड़ा के रहने वाले हैं.