ऋषिकेश: भरत विहार और आवास विकास कॉलोनी के लोगों इन दिनों गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर हैं. यहां आये दिन शाम ढलते ही गुलदार की धमक आम बात हो गई है. जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है. वहीं, दो दिन पहले ही यहां गुलदार ने एक घोड़े को अपना निवाला बना लिया था. जिसके बाद से लोग काफी डरे हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे गुलदार के रिहायशी इलाके में घुसने की घटना की जानकारी कई बार वन विभाग को दे चुके हैं लेकिन वन विभाग इस मामले में केवल खानापूर्ति कर रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि गुलदार की सूचना मिलने के बाद भी अभी तक क्षेत्र में पिंजरा तक नहीं लगाया गया है. हालांकि, वन विभाग गश्त बढ़ाने की बात कर रहा है लेकिन वह भी लोगों को नजर नहीं आ रही है.
पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले हरीश रावत- यही है तर्कसंगत समाधान
स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले 2 सालों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. यहां कई बार गुलदार देखा जा चुका है. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही गुलदार ने इस इलाके में एक घोड़े को अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद से लोग दहशत में हैं.