ऋषिकेश: नगर में अवैध निर्माणों का सिलसिला लगातार जारी हैं. मंगलवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव केके मिश्रा ने ऋषिकेश का दौरा किया. वहीं अवैध निर्माणों को लेकर केके मिश्रा ने कई लोगों पर कार्रवाई के साथ ही एक बिल्डिंग और एक मोबाइल टावर सील करने के आदेश भी दिए.
बता दें कि ऋषिकेश में सैकड़ों भवन अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं. नगर में बहुमंजिला इमारतें, होटल, गेस्ट हाउस और कई व्यावसायिक भवनों को बिल्डर नियमों को ताक पर रखकर बना रहे हैं. साथ ही कई भवन गंगा नदी के किनारे पर बनाए जा रहे हैं.
केके मिश्रा ने बताया कि ऋषिकेश में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा जब तक अवैध निर्माण पूरी तरह से बंद नहीं होंगे तब तक लगातार सीलिंग के आदेश जारी होते रहेंगे.