ऋषिकेश: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र रावत ने इको सेंसिटिव जोन के कारण पहाड़ों में रुके विकास को लेकर एक प्रेसवार्ता की. जिसमें शैलेंद्र रावत ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पहाड़ों के विकास के लिए गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ही कांग्रेस जनता के साथ ईको सेंसिटिव जोन के विरोध में सड़कों पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें: NH-74 घोटाला: 9 करोड़ मुआवजा लेकर कनाडा भागने वाला किसान लौटा वापस, किया सरेंडर
दरअसल, यमकेश्वर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष व कोटद्वार के पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ईको सेंसिटिव जोन के नाम पर सरकार लगातार पहाड़ी क्षेत्रों का विकास रोक रही है. उन्होंने कहा कि ईको सेंसिटिव जोन का बहाना कर राज्य व केंद्र सरकार पहाड़ के विकास के लिए गंभीरता नहीं दिख रही है.
यह भी पढ़ें: ATM गार्ड की मौत के मामले में पुलिस के हाथ खाली, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के मद्देनजर सरकार को चेताने के लिए एक हफ्ते के भीतर वह जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन से वह सरकार व प्रशासन को जगाने का काम करेंगे ताकि ईको सेंसिटिव जोन पहाड़ के विकास कार्यों में अवरोध न बने.