ETV Bharat / city

स्वीडन के राजा-रानी से बातों ही बातों में बच्चों ने हकीकत की बयां, स्वच्छता पर अधिकारियों की खुली पोल - King-queen of Sweden and Ganga cleaning

स्वीडन के राजा और रानी से बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया कि जिस घाट पर वे लोग पूजा करने पहुंचे हैं उसे उनके दौरे को देखते हुए ही साफ किया गया है. बच्चों ने बताया कि इससे पहले घाट पर गंदगी फैली हुई रहती थी.

children-told-the-reality-of-hygiene-by-talking-to-the-king-and-queen-of-sweden
बच्चों ने बयां की हकीकत
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:31 PM IST

ऋषिकेश: 'बच्चे मन के सच्चे' ये तो आपने सुना ही होगा, इसकी तस्दीक गुरुवार को तीर्थनगरी में हुई, जहां स्वीडन के किंग कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया के सामने बच्चों ने गंगा की असलियत को बयां किया. क्वीन और किंग से बातचीत के दौरान बच्चों ने उनके दौरे को लेकर की गई तैयारियों की बात बताई. जिससे गंगा स्वच्छता को लेकर अधिकारियों के दावों की पोल खुल गई.

दरअसल, गुरुवार को स्वीडन के किंग और क्वीन तीर्थनगरी पहुंचे थे. जिनके दौरे को लेकर घाटों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य इंतजामात भी पुख्ता किये गये थे. इस दौरान राजपरिवार से मिलने के लिए कुछ बच्चों को भी वहां बुलाया गया था लेकिन अधिकारियों को क्या पता था कि ये बच्चे ही किंग और क्वीन के सामने उनकी पोल खोलकर रख देंगे.

बच्चों ने बयां की हकीकत

पढ़ें- उत्तराखंडः बीजेपी हाईकमान ने शिवराज सिंह और अर्जुन राम मेघवाल को नियुक्त किया पर्यवेक्षक

स्वीडन के राजा और रानी सिल्विया रामझूला का दीदार करने के बाद गंगा पूजन के लिए घाट पर पहुंचे. जहां उनसे मिलने हरिद्वार के कुछ बच्चे आये हुए थे. राजा-रानी ने बच्चों से मुलाकात करते हुए उनसे काफी देर तक बातचीत की.

पढ़ें- शीतकालीन सत्रः सदन में 'अपनों' से घिरी त्रिवेंद्र सरकार, विपक्ष की भूमिका में नजर आए बीजेपी विधायक

इस दौरान बच्चों ने राजा-रानी को बताया कि उनके द्वारा गंगा स्वच्छता के साथ ही हर तरह के स्वच्छता अभियान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बातों ही बातों में बच्चों ने राजा-रानी को बताया कि जिस घाट पर वे लोग पूजा करने पहुंचे हैं उसे उनके दौरे को देखते हुए ही साफ किया गया है. बच्चों ने बताया कि इससे पहले घाट पर गंदगी फैली हुई रहती थी.

पढ़ें- सड़क पर रेत या बजरी डालकर किया अतिक्रमण तो पड़ेगा महंगा

साथ ही बच्चों ने बताया कि स्वच्छता के लिए जो भी अभियान चलाये जा रहे हैं उनका धरातल पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. बच्चों ने राजा-रानी के अपने द्वारा किये जाने वाले कामों से भी रुबरु करवाया. बच्चों की बातें सुनने के बाद राजा और रानी ने पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए कहा कि आप लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं. इसे जारी रखें.

ऋषिकेश: 'बच्चे मन के सच्चे' ये तो आपने सुना ही होगा, इसकी तस्दीक गुरुवार को तीर्थनगरी में हुई, जहां स्वीडन के किंग कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया के सामने बच्चों ने गंगा की असलियत को बयां किया. क्वीन और किंग से बातचीत के दौरान बच्चों ने उनके दौरे को लेकर की गई तैयारियों की बात बताई. जिससे गंगा स्वच्छता को लेकर अधिकारियों के दावों की पोल खुल गई.

दरअसल, गुरुवार को स्वीडन के किंग और क्वीन तीर्थनगरी पहुंचे थे. जिनके दौरे को लेकर घाटों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य इंतजामात भी पुख्ता किये गये थे. इस दौरान राजपरिवार से मिलने के लिए कुछ बच्चों को भी वहां बुलाया गया था लेकिन अधिकारियों को क्या पता था कि ये बच्चे ही किंग और क्वीन के सामने उनकी पोल खोलकर रख देंगे.

बच्चों ने बयां की हकीकत

पढ़ें- उत्तराखंडः बीजेपी हाईकमान ने शिवराज सिंह और अर्जुन राम मेघवाल को नियुक्त किया पर्यवेक्षक

स्वीडन के राजा और रानी सिल्विया रामझूला का दीदार करने के बाद गंगा पूजन के लिए घाट पर पहुंचे. जहां उनसे मिलने हरिद्वार के कुछ बच्चे आये हुए थे. राजा-रानी ने बच्चों से मुलाकात करते हुए उनसे काफी देर तक बातचीत की.

पढ़ें- शीतकालीन सत्रः सदन में 'अपनों' से घिरी त्रिवेंद्र सरकार, विपक्ष की भूमिका में नजर आए बीजेपी विधायक

इस दौरान बच्चों ने राजा-रानी को बताया कि उनके द्वारा गंगा स्वच्छता के साथ ही हर तरह के स्वच्छता अभियान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बातों ही बातों में बच्चों ने राजा-रानी को बताया कि जिस घाट पर वे लोग पूजा करने पहुंचे हैं उसे उनके दौरे को देखते हुए ही साफ किया गया है. बच्चों ने बताया कि इससे पहले घाट पर गंदगी फैली हुई रहती थी.

पढ़ें- सड़क पर रेत या बजरी डालकर किया अतिक्रमण तो पड़ेगा महंगा

साथ ही बच्चों ने बताया कि स्वच्छता के लिए जो भी अभियान चलाये जा रहे हैं उनका धरातल पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. बच्चों ने राजा-रानी के अपने द्वारा किये जाने वाले कामों से भी रुबरु करवाया. बच्चों की बातें सुनने के बाद राजा और रानी ने पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए कहा कि आप लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं. इसे जारी रखें.

Intro:ऋषिकेश--कहते हैं ना कि "बच्चे मन के सच्चे" जी हां आज स्वीडन के किंग कार्ल गुस्टाफ़ और रानी सिल्विया ऋषिकेश पंहुची जहां पर सफाई और के पुख्ता इंतजाम और घाट को सजाया गया था,लेकिन राजपरिवार से मिलने कुछ बच्चे पंहुचे बच्चों ने उनके सामने गंगा स्वच्छता और स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत बयां करते हुए अधिकारियों की कलई खोलकर रख दी।


Body:वी/ओ--आज स्वीडन का राज परिवार ऋषिकेश पंहुचा,यहां पंहुचकर स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ़ और रानी सिल्विया ने रामझुला के दीदार के बाद गंगा पूजन किया वहीं इस दौरे की जानकारी मिलने के बाद उनसे हरिद्वार के रहने वाले कुछ बच्चे भी पंहुचे थे,स्वीडन के राजा और रानी ने बच्चों से मुलाकात करते हुए काफी देर तक बातचीत भी की,बच्चों ने बताया कि उनके द्वारा गंगा स्वच्छता के साथ साथ हर तरह के स्वच्छता अभियान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, वहीं बच्चों ने स्वीडन राज परिवार के लिए सरकारी अफसरों के द्वारा किये गए इंतज़ामात पर पानी फेरते हुए स्वीडन किंग के सामने अधिकारियों की कलई खोलकर रख दी,बच्चों ने बताया कि जिस घाट पर वे पंहुचे हैं उसको आपके आने से पहले ही साफ किया गया उन्होंने गंगा के जल को लेकर बताया कि जिस तरह का साफ जल यहां देखा जा रहा उसका उतना ही उल्टा गंदा पानी निचले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।


Conclusion:वी/ओ-- स्वच्छता को लेकर जागरूक करने वाले बच्चों ने बताया कि सरकार के द्वारा गंगा स्वच्छ्ता, स्वच्छ भारत अभियान,वन टाइम यूज प्लास्टिक जैसे अभियान कागजों में चलाया जा रहा है लेकिन धरातल पर इसका कोई भी असर देखने को नही मिल रहा है आज यही बातें स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया से बच्चों ने की,बच्चों की बात सुनने के बाद राजा और रानी बच्चो को पॉजिटिव रिस्पॉंस देते हुए कहा कि आप लोग अच्छा कार्य कर रहे हो ऐसे ही कार्य करते रहना,वहीं बच्चों ने बताया आज किंग कार्ल और क्वीन सिलविया से मिलकर काफी अच्छा लगा।

बाईट--रिद्धिमा पाण्डेय(छात्रा)
बाईट--पल्लवी राठी(छात्रा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.