ऋषिकेश: देर रात आईएसबीटी के पास शॉर्ट सर्किट होने से 6 टिन शेड की दुकानों में आग लग गई. जिसके कारण दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग लगने की सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद तहसीलदार रेखा आर्य अपनी टीम के साथ मौके का जायजा लेने पहुंची.
आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
पढ़ें-उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश: कैप्टन रंजीत लाल को मिला था 'हिल रत्न' अवॉर्ड, जानिए क्यों ?
पीड़ित दुकान स्वामियों का कहना है कि देर रात उनकी दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने ही उन्हें दी. दुकान स्वामियों ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जल गया. उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें-बरगद का वह पेड़, जिसे गांधी ने खुद लखनऊ में रोपा था
वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार रेखा आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेते हुए आग से हुए नुकसान का अंदाजा लगाया.