ETV Bharat / city

CPU की कार्रवाई से व्यापारी नाराज, दुकानें बंदकर जताया आक्रोश - रामनगर व्यापारी दुकानें बंद

व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पहले से ही उनका व्यापार ठप हो चुका है. अब पुलिस की चेकिंग कार्रवाई के कारण ग्राहक दुकानों पर सामान खरीदने भी नहीं आ रहे हैं.

ramnagar news
व्यापारी विरोध
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 6:23 PM IST

रामनगरः भवानीगंज चौराहे पर कोतवाली पुलिस और सीपीयू की ओर से वाहन चेकिंग व चालान की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का जमकर विरोध भी किया. व्यापारियों के विरोध के चलते सीओ पंकज गैरोला ने क्षेत्र में चेकिंग की प्रक्रिया को रोकने का आश्वासन दिया. जिसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली.

व्यापारियों का विरोध.

बता दें कि भवानीगंज क्षेत्र में आए दिन कोतवाली पुलिस और सीपीयू की टीम की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है. यातायात नियमों का उल्लंघन व हेलमेट न लगाने पर चालान की कार्रवाई की जाती है. साथ ही सड़क पर पैदल गुजरने वाले राहगीरों के चेहरे पर मास्क न होने पर पर भी चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई का कई बार विरोध भी हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: कोरोना काल में व्यापारियों की टूटी कमर, सरकार से लगाई मदद की गुहार

स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए, लेकिन यह नगर क्षेत्र की बाहरी सीमा पर होनी चाहिए. पुलिस नगर क्षेत्र में जब यह चेकिंग करती है तो कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं. उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ता है. वहीं, व्यापारी गुरेंद्र पाल सिंह आनंद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण एक तो पहले ही उनका व्यापार ठप हो चुका है, दूसरी ओर पुलिस की ओर से की जा रही चेकिंग के कारण लोग दुकानों पर सामान खरीदने भी नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: बैंक से 28 लाख रुपये का गबन, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आज व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए भवानीगंज में अपनी-अपनी दुकानों को बंद करने के साथ ही रोष व्यक्त किया. व्यापारियों के समर्थन में भवानीगंज अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान भी बंद रही. व्यापारियों का कहना था कि नगर क्षेत्र में चालान की प्रक्रिया को रोकने के साथ ही जनता व व्यापारियों को राहत दी जाए. विरोध के दौरान कुछ लोगों की पुलिस की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई. फिलहाल चेकिंग रोकने के आदेश पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने दे दिए हैं. अब नगर के बाहरी इलाकों में चेकिंग कार्रवाई की जाएगी.

रामनगरः भवानीगंज चौराहे पर कोतवाली पुलिस और सीपीयू की ओर से वाहन चेकिंग व चालान की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का जमकर विरोध भी किया. व्यापारियों के विरोध के चलते सीओ पंकज गैरोला ने क्षेत्र में चेकिंग की प्रक्रिया को रोकने का आश्वासन दिया. जिसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली.

व्यापारियों का विरोध.

बता दें कि भवानीगंज क्षेत्र में आए दिन कोतवाली पुलिस और सीपीयू की टीम की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है. यातायात नियमों का उल्लंघन व हेलमेट न लगाने पर चालान की कार्रवाई की जाती है. साथ ही सड़क पर पैदल गुजरने वाले राहगीरों के चेहरे पर मास्क न होने पर पर भी चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई का कई बार विरोध भी हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: कोरोना काल में व्यापारियों की टूटी कमर, सरकार से लगाई मदद की गुहार

स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए, लेकिन यह नगर क्षेत्र की बाहरी सीमा पर होनी चाहिए. पुलिस नगर क्षेत्र में जब यह चेकिंग करती है तो कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं. उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ता है. वहीं, व्यापारी गुरेंद्र पाल सिंह आनंद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण एक तो पहले ही उनका व्यापार ठप हो चुका है, दूसरी ओर पुलिस की ओर से की जा रही चेकिंग के कारण लोग दुकानों पर सामान खरीदने भी नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: बैंक से 28 लाख रुपये का गबन, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आज व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए भवानीगंज में अपनी-अपनी दुकानों को बंद करने के साथ ही रोष व्यक्त किया. व्यापारियों के समर्थन में भवानीगंज अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान भी बंद रही. व्यापारियों का कहना था कि नगर क्षेत्र में चालान की प्रक्रिया को रोकने के साथ ही जनता व व्यापारियों को राहत दी जाए. विरोध के दौरान कुछ लोगों की पुलिस की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई. फिलहाल चेकिंग रोकने के आदेश पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने दे दिए हैं. अब नगर के बाहरी इलाकों में चेकिंग कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.