रामनगर: शहर में जालसाजी का मामला सामने आया है. यहां जालसाजों ने बदरीनाथ मंदिर समिति में स्थित बीजेपी कार्यालय को बेच दिया है. जबकि भाजपा कार्यालय का ये मामला हाईकोर्ट में लंबित चल रहा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में स्टे दिया था. बावजूद इसके भी जालसाजों ने मंदिर की संपत्ति को बेच दिया.
रामनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार ने आरोप लगाया है कि रामनगर में बदरीनाथ मंदिर की काफी संपत्ति है. जिसमें रामा मंदिर सहित रामनगर की कई दुकानें शामिल हैं जो कि बदरीनाथ समिति की सम्पत्ति हैं. जिसमें से एक दुकान में भाजपा का कार्यालय हुआ करता था, जो दाऊ दयाल टंडन के नाम पर किराये पर था. नगरपालिका के दस्तावेजों में भी भाजपा कार्यालय किराये के रूप में दर्ज है.
पढ़ें-उत्तराखंड: इंडिया के 'जेम्स बांड' को मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय
अरविंद कुमार ने बताया कि दस्तावेजों में भाजपा कार्यालय के नाम पर दर्ज संपति को बेच दिया गया है. जबकि हाईकोर्ट इस मामले में पहले ही स्टे लगा चुका है. इसमें उपजिलाधिकारी रामनगर को रिसीवर बनाया था. अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से हाईकोर्ट के यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश के बावजूद भाजपा कार्यालय को जाली दस्तावेजों के आधार पर बेच दिया गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा के अध्यक्ष के होते हुए भी जाली दस्तावेजों के आधार पर कार्यालय बिक गया. यह बात गले से उतर नहीं रही है.
पढ़ें-कोस्टगार्ड के अपर महानिदेशक बने कृपा नौटियाल, उत्तराखंड के हैं निवासी
मामले में रामनगर उपजिलाधिकारी हरगिरी गोस्वामी ने बताया कि हाईकोर्ट का जो भी अंतिम निर्णय होगा उसका सभी अनुपालन करेंगे. अगर कोई गलत तरीके से खरीद-फरोख्त करता है तो वो माननीय उच्च न्यायालय के विरुद्ध होगा.अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.