ETV Bharat / city

भोले की भक्ति में डूबा रामनगर का चंद्रसेन परिवार, 40 साल से निकाल रहा कांवड़ यात्रा - शिवजी के भक्त कांवड़िए

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी...मीराबाई की भक्ति पर बना ये भजन आपने सुना होगा. ऐसी ही भोले के प्रति भक्ति रामनगर के चंद्रसेन कश्यप के परिवार के अंदर भी जग गई. चंद्रसेन का परिवार पिछले 40 साल से कांवड़ यात्रा निकाल रहा है.

Shiv Bhakt Kanwariyas
रामनगर के शिव भक्त
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:20 AM IST

रामनगर: रामनगर के चंद्रसेन कश्यप अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 40 वर्षों से कांवड़ यात्रा निकालते हैं. अब उनका 12 वर्षीय बेटा अनुज भी कांवड़ यात्रा में उनका सहयोगी है. अनुज पिछले छह साल से कांवड़ यात्रा कर रहा है.
चंद्रसेन कश्यप का परिवार उनके साथ इस कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से जल भरकर पैदल रामनगर आता है. वे कहते हैं कि उनकी भोलेनाथ पर ऐसी श्रद्धा है कि वह पूरे परिवार के साथ हर वर्ष कांवड़ यात्रा पर जाते हैं. बता दें कि चंद्रसेन कश्यप का छोटा बेटा अनुज कश्यप, उससे बड़ा पुत्र अर्जुन कश्यप और किशन कश्यप भी लगातार अपने पिता के साथ 20 सालों से कांवड़ ला रहे हैं.

रामनगर के शिव भक्त कांवड़िए

ये भी पढ़ें: फाल्गुनी कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह, महंगाई का दिखा असर

पिछले 6 सालों से अपने पिता व मम्मी के साथ लगातार कांवड़ ला रहा 12 वर्ष का अनुज कहता है कि उसे कांवड़ यात्रा में आनंद आता है. वह लगातार मम्मी-पापा और बड़े भैया के साथ पिछले 6 सालों से कांवड़ ला रहा है. वहीं चंद्रसेन कश्यप की पत्नी गीता कश्यप कहती हैं कि उनकी शादी जब से हुई है, वह तब से लगातार कांवड़ ला रही हैं. उन्हें कांवड़ लाते हुए 20 सालों से भी ज्यादा का समय हो गया है. बता दें कि चंद्रसेन का पूरा परिवार मंगलवार को कांवड़ लेने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकल चुका है. चंद्रसेन कश्यप पेशे से पत्रकार हैं.

रामनगर: रामनगर के चंद्रसेन कश्यप अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 40 वर्षों से कांवड़ यात्रा निकालते हैं. अब उनका 12 वर्षीय बेटा अनुज भी कांवड़ यात्रा में उनका सहयोगी है. अनुज पिछले छह साल से कांवड़ यात्रा कर रहा है.
चंद्रसेन कश्यप का परिवार उनके साथ इस कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से जल भरकर पैदल रामनगर आता है. वे कहते हैं कि उनकी भोलेनाथ पर ऐसी श्रद्धा है कि वह पूरे परिवार के साथ हर वर्ष कांवड़ यात्रा पर जाते हैं. बता दें कि चंद्रसेन कश्यप का छोटा बेटा अनुज कश्यप, उससे बड़ा पुत्र अर्जुन कश्यप और किशन कश्यप भी लगातार अपने पिता के साथ 20 सालों से कांवड़ ला रहे हैं.

रामनगर के शिव भक्त कांवड़िए

ये भी पढ़ें: फाल्गुनी कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह, महंगाई का दिखा असर

पिछले 6 सालों से अपने पिता व मम्मी के साथ लगातार कांवड़ ला रहा 12 वर्ष का अनुज कहता है कि उसे कांवड़ यात्रा में आनंद आता है. वह लगातार मम्मी-पापा और बड़े भैया के साथ पिछले 6 सालों से कांवड़ ला रहा है. वहीं चंद्रसेन कश्यप की पत्नी गीता कश्यप कहती हैं कि उनकी शादी जब से हुई है, वह तब से लगातार कांवड़ ला रही हैं. उन्हें कांवड़ लाते हुए 20 सालों से भी ज्यादा का समय हो गया है. बता दें कि चंद्रसेन का पूरा परिवार मंगलवार को कांवड़ लेने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकल चुका है. चंद्रसेन कश्यप पेशे से पत्रकार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.