ETV Bharat / city

सरकारी स्कूल की आलमारी से निकला कोबरा, जानिए फिर क्या हुआ - ramnagar school

रामनगर के जस्सागांजा गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में जहरीला कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

सरकारी स्कूल में निकला कोबरा सांप.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 1:20 PM IST

रामनगर: शहर के एक सरकारी स्कूल के आलमारी से कोबरा सांप निकल आया. जिससे स्कूल में हड़कंप मचा गया. स्कूल प्रशासन की ओर से वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

सरकारी स्कूल में निकला कोबरा सांप.

पढ़ें- यहां सजा के साथ खाना बनाना सीख रहे कैदी, बनेंगे नेशनल शेफ

मामला रामनगर के जस्सागांजा गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का है. जहां जहरीले कोबरा सांप की दस्तक से स्कूल में हड़कम्प मच गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पुहंचाया. दरअसल, कुछ किताबें लेने के लिए प्रधानाचार्य अपने कक्ष में बने स्टोर रूम में गए थे, तभी आलमारी से सांप के फुंफकारने की आवाज आई. उन्होंने देखा की अलमारी में सांप बैठा हुआ है. जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया.

तत्काल स्कूल प्रशासन ने लोगों को कक्ष से बाहर कर कमरे को बंद कर दिया और वन विभाग को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया. कश्यप ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ा जाएगा.

रामनगर: शहर के एक सरकारी स्कूल के आलमारी से कोबरा सांप निकल आया. जिससे स्कूल में हड़कंप मचा गया. स्कूल प्रशासन की ओर से वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

सरकारी स्कूल में निकला कोबरा सांप.

पढ़ें- यहां सजा के साथ खाना बनाना सीख रहे कैदी, बनेंगे नेशनल शेफ

मामला रामनगर के जस्सागांजा गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का है. जहां जहरीले कोबरा सांप की दस्तक से स्कूल में हड़कम्प मच गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पुहंचाया. दरअसल, कुछ किताबें लेने के लिए प्रधानाचार्य अपने कक्ष में बने स्टोर रूम में गए थे, तभी आलमारी से सांप के फुंफकारने की आवाज आई. उन्होंने देखा की अलमारी में सांप बैठा हुआ है. जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया.

तत्काल स्कूल प्रशासन ने लोगों को कक्ष से बाहर कर कमरे को बंद कर दिया और वन विभाग को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया. कश्यप ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ा जाएगा.

Intro:ntro-रामनगर सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य के कक्ष में रखी किताबो की अलमारी में ज़हरीला साँप घुसने से स्कूल में हड़कम्प मच गया |

Body:vo.-मामला रामनगर के जस्सागाँजा गाँजा गाँव में स्थित राजकीय अन्तर कॉलेज का है | जहाँ एक ज़हरीले कोबरा साँप की दस्तक ने स्कूल में हड़कम्प मच गया गनीमत रही कि इस साँप ने किसी को काटा नहीं अन्यथा बहुत बड़ी घटना हो सकती थी | राजकीय इण्टर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य तापजोत वालिया कुछ बच्चो को लेकर कुछ आवश्यक किताबे लेने के लिए प्रधानाचार्य कक्ष में बने स्टोर में में गयी | जब वः किताबो की अलमारी के पास पहुँची तो उन्हें साँप की फुँकार की आवाज आयी | तो वह सतर्क हो गयी | उन्होंने गौर से देखा तो अलमारी के अन्दर रखी किताबो के ऊपर कोबरा साँप बैठा है | जिसे देख का तापजोत वालिया के होश उड़ गये और साथ में आये विद्यार्थी भी साँप को देख कर भयभीत हो गये | तुरन्त ही सब लोग कक्ष से बाहर आये और कक्ष में को बाहर से बंद कर दिया गया | जिसके बाद वन विभाग को फोन किया गया वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को रेस्क्यू के लिए स्कूल में भेजा जहाँ चन्द्रसेन ने साँप का सफल रेस्क्यू करते हुए उसे एक डिब्बे में बंद कर लिया और अपने साथ ले गये तब जाकर स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापको की जान में जान आयी |

byte-तापजोत वालिया (प्रभारी प्रधानाचार्य,रा.ई.का.जस्सागांजा )
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.