रामनगर: क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेशनल हाईवे-121 पर सुंदरखाल गांव के पास बरसाती नाले के उफान पर आने से यात्रियों से भरी बस उफनाते नाले में बह गई.
हालांकि, बस के सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. गौरतलब है कि रामनगर से पर्वतीय क्षेत्रों पर जाने वाले मोटर मार्ग पर रविवार को तेज बारिश होने के चलते कई जगहों के नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते कोई भी वाहन पहाड़ी मार्गों पर नहीं जा पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खबर का असर: नींद से जागा प्रशासन, अब रस्सियों के सहारे नहीं करनी होगी नदी पार
बता दें कि रविवार को सुबह यूके-04-पीए-1167 नंबर की यात्रियों से भरी हुई बस गैरसैंण की ओर रवाना हुई थी. हाईवे पर सुंदररखाल के पास नाले को पार करते समय नाले में पानी के तेज बहाव के साथ यात्रियों से भरी बस बह गई. बस में सवार यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.