रामनगर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त रोष है. आक्रोशित लोग जगह-जगह रैलियां निकाल कर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक रहे हैं. इसी कड़ी में रामनगर में कांग्रेस के नगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका और शहीदों को नमन किया.
पढ़ें- मसूरी में जमकर हुई ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रामनगर में मंगलवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर कांग्रेस कार्यालय पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. इस दौरान अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
रामनगर नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने कहा कि वो आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करते हैं और इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार से बदला लेने की मांग की है.