पिथौरागढ़: शिक्षक पुस्तक आंदोलन को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के बयान पर बवाल मच हुआ है. पिथौरागढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक मयूख महर ने मंत्री धन सिंह के बयान की निंदा की है. मयूख महर ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि मंत्री जी छात्रों को शिक्षक-पुस्तक देने के बजाए जांच की बात कर रहे हैं जोकि एकदम छात्र विरोधी कदम है.
पिथौरागढ़ महाविद्यालय में चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को प्रदेशभर के छात्र संगठनों का समर्थन मिल रहा है. वहीं इस मामले में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि ये आंदोलन कॉलेज के छात्रों का है या बाहरी लोगों का, इसकी जांच की जाएगी. उनके इस बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पूर्व कांग्रेसी विधायक मयूख महर ने धन सिंह रावत के बयान पर पलटवार किया है.
महर का कहना है कि धन सिंह रावत महाविद्यालय की लाइब्रेरी में 10 लाख से अधिक किताबें होने की बात कर रहे हैं, मगर वो पिथौरागढ़ आकर देखें कि महाविद्यालय की लाइब्रेरी में पड़ी अधिकांश किताबें 80 और 90 के दशक की हैं. जिससे पढ़ाई कर पाना छात्रों के लिए मुश्किल है.
बता दें कि उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालयों में शुमार पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. आमतौर पर छात्रों के आंदोलन में उग्रता देखने को मिलती है, लेकिन इस बार महाविद्यालय के छात्रों के आंदोलन में गांधीवादी तरीका दिख रहा है. छात्र संघ के आह्वान पर छात्रों ने महाविद्यालय में ही धरना दिया था.