ETV Bharat / city

दारमा घाटी के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार, ग्रामीणों को मनाने में जुटा प्रशासन - District Election Officer Vijay Jogdande

उच्च हिमालयी क्षेत्र व्यास और दारमा घाटी के लोग माइग्रेशन के चलते शीतकाल में निचली घाटी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने माइग्रेशन वाले 21 गांवों के लिए पूर्व की भांति इस बार भी निचले इलाकों में मतदान केंद्र बनाए है

व्यास घाटी के माइग्रेशन वाले गाँव.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 6:12 PM IST

पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी क्षेत्र व्यास और दारमा घाटी के लोग माइग्रेशन के चलते शीतकाल में निचली घाटी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं. वहीं, ये लोग ग्रीष्मकाल में अपने मूल स्थानों की ओर लौट जाते है. ऐसे में लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने माइग्रेशन वाले 21 गांवों के लिए पूर्व की भांति इस बार भी निचले इलाकों में मतदान केंद्र बनाए है. लेकिन बुनियादी सुविधाओं को अभाव में दारमा घाटी के लोगों ने इस बार मतदान बहिष्कार का एलान किया है.

जानकारी देते ग्रामीण और जिला निर्वाचन अधिकारी


बता दें कि इस बार दारमा घाटी के आठ गावों ने सड़क समेत बुनियादी सुविधाओं को लेकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है. लेकिन प्रशासन सभी ग्रामीणों को मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसमें व्यास घाटी के गर्ब्यांग, बूंदी और नपलच्यू के निवासी धारचूला के प्राथमिक पाठशाला में मतदान करेंगे. साथ ही रौंगकौंग, नाबी, गुंजी और कुटी के निवासी पंचायत घर नाबी में मतदान करेंगे. हालांकि, बुनियादी सुविधाओं के अभाव के चलते दारमा घाटी के लोगों ने इस मतदान बहिष्कार का मन बनाया हुआ है.

जिला निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि दारमा घाटी के ग्राम दुग्तु, नागलिंग और बालिंग के निवासी नागलिंग फुलतड़ी केंद्र में मतदान करेंगे. साथ ही ग्राम तिदांग, मार्छा, सीपू, बौन, चल के निवासी मार्छा मतदान केंद्र और ग्राम दांतू के ग्रामीण बाढ़ शरणालय जौलजीबी के केंद्र में मतदान करेंगें. वहीं, ग्राम सेला, गो, फिलम, खिमलिंग के निवासी घाटीबगड़ में 141 राप्रापा गो में मतदान करेंगे.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जिले के दर्जनों दूरस्थ गांवों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. बावजूद इसके सीमांत की जनता प्रत्येक चुनावों में वोट डालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करती है. लेकिन चुनाव के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकार जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते. यहीं वजह है कि जिले के दर्जन भर से अधिक गांवों ने इन बार आम चुनाव में प्रतिभाग ना करने का फैसला लिया है.

पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी क्षेत्र व्यास और दारमा घाटी के लोग माइग्रेशन के चलते शीतकाल में निचली घाटी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं. वहीं, ये लोग ग्रीष्मकाल में अपने मूल स्थानों की ओर लौट जाते है. ऐसे में लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने माइग्रेशन वाले 21 गांवों के लिए पूर्व की भांति इस बार भी निचले इलाकों में मतदान केंद्र बनाए है. लेकिन बुनियादी सुविधाओं को अभाव में दारमा घाटी के लोगों ने इस बार मतदान बहिष्कार का एलान किया है.

जानकारी देते ग्रामीण और जिला निर्वाचन अधिकारी


बता दें कि इस बार दारमा घाटी के आठ गावों ने सड़क समेत बुनियादी सुविधाओं को लेकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है. लेकिन प्रशासन सभी ग्रामीणों को मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसमें व्यास घाटी के गर्ब्यांग, बूंदी और नपलच्यू के निवासी धारचूला के प्राथमिक पाठशाला में मतदान करेंगे. साथ ही रौंगकौंग, नाबी, गुंजी और कुटी के निवासी पंचायत घर नाबी में मतदान करेंगे. हालांकि, बुनियादी सुविधाओं के अभाव के चलते दारमा घाटी के लोगों ने इस मतदान बहिष्कार का मन बनाया हुआ है.

जिला निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि दारमा घाटी के ग्राम दुग्तु, नागलिंग और बालिंग के निवासी नागलिंग फुलतड़ी केंद्र में मतदान करेंगे. साथ ही ग्राम तिदांग, मार्छा, सीपू, बौन, चल के निवासी मार्छा मतदान केंद्र और ग्राम दांतू के ग्रामीण बाढ़ शरणालय जौलजीबी के केंद्र में मतदान करेंगें. वहीं, ग्राम सेला, गो, फिलम, खिमलिंग के निवासी घाटीबगड़ में 141 राप्रापा गो में मतदान करेंगे.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जिले के दर्जनों दूरस्थ गांवों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. बावजूद इसके सीमांत की जनता प्रत्येक चुनावों में वोट डालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करती है. लेकिन चुनाव के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकार जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते. यहीं वजह है कि जिले के दर्जन भर से अधिक गांवों ने इन बार आम चुनाव में प्रतिभाग ना करने का फैसला लिया है.

Intro:पिथौरागढ़: धारचूला तहसील की व्यास और दारमा घाटी के दर्जन भर से अधिक माइग्रेशन वाले गाँव मूल स्थानों पर नही बल्कि घाटी वाले क्षेत्रों में मतदान करेंगे। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाली हज़ारों की आबादी शीतकाल में घाटी वाले क्षेत्रों में निवास करती है जबकि ग्रीष्मकाल में ये लोग अपने मूल प्रवास के लिए चले जाते हैं। प्रशासन ने माइग्रेशन पर जाने वाले ग्रामीणों के मतदान के लिए पूर्व की भांति इस बार भी घाटी वाले इलाकों में मतदान केंद्र बनाए है और ग्रामीणों को मतदान सम्पन्न ना होने तक ग्रीष्मकालीन माइग्रेशन पर ना जाने के लिए मना लिया है।

2007 और 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी धारचूला की व्यास घाटी के 7 गाँव और दारमा घाटी 14 गांवों के लोग घाटी वाले क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों में ही मतदान करेंगे। व्यास घाटी के गर्ब्यांग, बूंदी और नपलच्यू के निवासी 125 रा0प्रा0पा0 गर्ब्यांग के नाम से धारचूला में स्थापित प्राथमिक पाठशाला में मतदान करेंगे। इसी प्रकार व्यास घाटी के ग्राम रौंगकौंग, नाबी, गुंजी और कुटी के निवासी धारचूला में पंचायत घर नाबी के नाम से स्थापित 126 पंचायत घर नाबी में मतदान करेंगे। जबकि दारमा घाटी के ग्राम दुग्तु, नागलिंग, बालिंग के निवासी 127 नागलिंग फुलतड़ी मतदान केंद्र में, ग्राम तिदांग, मार्छा, सीपू, बौन, चल के निवासी 129 रा0प्रा0पा0 मार्छा मतदान केंद्र में, ग्राम दांतू के ग्रामीण 138 बाढ़ शरणालय जौलजीबी मतदान केंद्र में, ग्राम सेला, गो, फिलम, खिमलिंग के निवासी घाटीबगड़ में 141 रा0प्रा0पा0 गो में मतदान करेंगे।
इस बार दारमा घाटी के आठ गावों ने सड़क समेत बुनियादी सुविधाओं को लेकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है। बहरहाल सभी ग्रामीणों के मतदान के लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।
Byte: विजय जोगदंडे, जिला निर्वाचन अधिकारी, पिथौरागढ़


Body:पिथौरागढ़: धारचूला तहसील की व्यास और दारमा घाटी के दर्जन भर से अधिक माइग्रेशन वाले गाँव मूल स्थानों पर नही बल्कि घाटी वाले क्षेत्रों में मतदान करेंगे। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाली हज़ारों की आबादी शीतकाल में निचले घाटी वाले क्षेत्रों में निवास करती है जबकि ग्रीष्मकाल में ये लोग अपने मूल प्रवास के लिए चले जाते हैं। प्रशासन ने माइग्रेशन पर जाने वाले ग्रामीणों के मतदान के लिए पूर्व की भांति इस बार भी निचले इलाकों में मतदान केंद्र बनाए है और ग्रामीणों को मतदान सम्पन्न ना होने तक ग्रीष्मकालीन माइग्रेशन पर ना जाने के लिए मना लिया है।

2007 और 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी धारचूला की व्यास घाटी के 7 गाँव और दारमा घाटी 14 गांवों के लोग घाटी वाले क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों में ही मतदान करेंगे। व्यास घाटी के गर्ब्यांग, बूंदी और नपलच्यू के निवासी 125 रा0प्रा0पा0 गर्ब्यांग के नाम से धारचूला में स्थापित प्राथमिक पाठशाला में मतदान करेंगे। इसी प्रकार व्यास घाटी के ग्राम रौंगकौंग, नाबी, गुंजी और कुटी के निवासी धारचूला में पंचायत घर नाबी के नाम से स्थापित 126 पंचायत घर नाबी में मतदान करेंगे। जबकि दारमा घाटी के ग्राम दुग्तु, नागलिंग, बालिंग के निवासी 127 नागलिंग फुलतड़ी मतदान केंद्र में, ग्राम तिदांग, मार्छा, सीपू, बौन, चल के निवासी 129 रा0प्रा0पा0 मार्छा मतदान केंद्र में, ग्राम दांतू के ग्रामीण 138 बाढ़ शरणालय जौलजीबी मतदान केंद्र में, ग्राम सेला, गो, फिलम, खिमलिंग के निवासी घाटीबगड़ में 141 रा0प्रा0पा0 गो में मतदान करेंगे।
इस बार दारमा घाटी के आठ गावों ने सड़क समेत बुनियादी सुविधाओं को लेकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है। बहरहाल सभी ग्रामीणों के मतदान के लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।

Byte: विजय जोगदंडे, जिला निर्वाचन अधिकारी, पिथौरागढ़


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.