पिथौरागढ़: देवसिंह मैदान में नगरपालिका की ओर से आयोजित किये जाने वाले मेले का विरोध तेज हो गया है. पालिका के कई सभासदों ने मेला रद्द नहीं होने पर इस्तीफा देने का ऐलान किया है. सभासदों का कहना है कि देवसिंह मैदान को सिर्फ खेलों की गतिविधियों के लिए बनाया गया है. हाईकोर्ट ने भी इस मैदान में अन्य आयोजन करवाने पर रोक लगाई है. बावजूद इसके मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है.
देवसिंह मैदान में नगरपालिका द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं मेले पर रोक लगाने की मांग को लेकर पालिका के सभासद सोमवार को जिलाधिकारी से मिले. नाराज सभासदों का कहना है कि नगरपालिका बिना सभासदों को संज्ञान में लिए मेले का आयोजन कर रही है.
पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा
सभासदों की मांग है कि मेले को देवसिंह मैदान के बजाय लिनठ्यूड़ा स्थित मैदान में ही कराया जाए. बता दें कि पूर्व में हाइकोर्ट के आदेश के बाद इस मैदान पर प्रशासन की तरफ से खेलों के अलावा अन्य गतिविधियों पर सालों से रोक लगाई गयी है. बावजूद इसके मैदान में कई बड़े आयोजन होते रहे हैं.
पढ़ें-इस शिवधाम में पूर्णाहुति देते ही होने लगती है बारिश, जानिए रोचक कथा
इन आयोजनों के बाद मैदान के सुधारीकरण और रखरखाव के नाम पर पिछले 15 सालों में एक करोड़ से अधिक खर्च भी किए जा चुके है. नगर पालिका इस वर्ष भी देवसिंह मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. जिसके लिए पालिका ने एनओसी जारी कर जिला प्रशासन से इसके लिए अनुमति मांगी थी.