ETV Bharat / city

देवसिंह मैदान में मेला कराये जाने को लेकर गुस्साए सभासद, इस्तीफे की दी धमकी

नगरपालिका द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं मेले पर रोक लगाने की मांग को लेकर पालिका के सभासद सोमवार को जिलाधिकारी से मिले. नाराज सभासदों का कहना है कि नगरपालिका बिना सभासदों को विश्वास में लिए मेले का आयोजन कर रही है.

-dev-singh-maidan
तेज हुआ सभासदों का विरोध
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:34 PM IST

पिथौरागढ़: देवसिंह मैदान में नगरपालिका की ओर से आयोजित किये जाने वाले मेले का विरोध तेज हो गया है. पालिका के कई सभासदों ने मेला रद्द नहीं होने पर इस्तीफा देने का ऐलान किया है. सभासदों का कहना है कि देवसिंह मैदान को सिर्फ खेलों की गतिविधियों के लिए बनाया गया है. हाईकोर्ट ने भी इस मैदान में अन्य आयोजन करवाने पर रोक लगाई है. बावजूद इसके मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है.

तेज हुआ सभासदों का विरोध


देवसिंह मैदान में नगरपालिका द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं मेले पर रोक लगाने की मांग को लेकर पालिका के सभासद सोमवार को जिलाधिकारी से मिले. नाराज सभासदों का कहना है कि नगरपालिका बिना सभासदों को संज्ञान में लिए मेले का आयोजन कर रही है.

पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा

सभासदों की मांग है कि मेले को देवसिंह मैदान के बजाय लिनठ्यूड़ा स्थित मैदान में ही कराया जाए. बता दें कि पूर्व में हाइकोर्ट के आदेश के बाद इस मैदान पर प्रशासन की तरफ से खेलों के अलावा अन्य गतिविधियों पर सालों से रोक लगाई गयी है. बावजूद इसके मैदान में कई बड़े आयोजन होते रहे हैं.

पढ़ें-इस शिवधाम में पूर्णाहुति देते ही होने लगती है बारिश, जानिए रोचक कथा

इन आयोजनों के बाद मैदान के सुधारीकरण और रखरखाव के नाम पर पिछले 15 सालों में एक करोड़ से अधिक खर्च भी किए जा चुके है. नगर पालिका इस वर्ष भी देवसिंह मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. जिसके लिए पालिका ने एनओसी जारी कर जिला प्रशासन से इसके लिए अनुमति मांगी थी.

पिथौरागढ़: देवसिंह मैदान में नगरपालिका की ओर से आयोजित किये जाने वाले मेले का विरोध तेज हो गया है. पालिका के कई सभासदों ने मेला रद्द नहीं होने पर इस्तीफा देने का ऐलान किया है. सभासदों का कहना है कि देवसिंह मैदान को सिर्फ खेलों की गतिविधियों के लिए बनाया गया है. हाईकोर्ट ने भी इस मैदान में अन्य आयोजन करवाने पर रोक लगाई है. बावजूद इसके मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है.

तेज हुआ सभासदों का विरोध


देवसिंह मैदान में नगरपालिका द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं मेले पर रोक लगाने की मांग को लेकर पालिका के सभासद सोमवार को जिलाधिकारी से मिले. नाराज सभासदों का कहना है कि नगरपालिका बिना सभासदों को संज्ञान में लिए मेले का आयोजन कर रही है.

पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा

सभासदों की मांग है कि मेले को देवसिंह मैदान के बजाय लिनठ्यूड़ा स्थित मैदान में ही कराया जाए. बता दें कि पूर्व में हाइकोर्ट के आदेश के बाद इस मैदान पर प्रशासन की तरफ से खेलों के अलावा अन्य गतिविधियों पर सालों से रोक लगाई गयी है. बावजूद इसके मैदान में कई बड़े आयोजन होते रहे हैं.

पढ़ें-इस शिवधाम में पूर्णाहुति देते ही होने लगती है बारिश, जानिए रोचक कथा

इन आयोजनों के बाद मैदान के सुधारीकरण और रखरखाव के नाम पर पिछले 15 सालों में एक करोड़ से अधिक खर्च भी किए जा चुके है. नगर पालिका इस वर्ष भी देवसिंह मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. जिसके लिए पालिका ने एनओसी जारी कर जिला प्रशासन से इसके लिए अनुमति मांगी थी.

Intro:पिथौरागढ़ देवसिंह मैदान में नगरपालिका की ओर से आयोजित मेले का विरोध तेज हो गया है। पालिका के कई सभासदों ने मेला रद्द नही होने पर इस्तीफा देने का ऐलान किया है। सभासदों का कहना है कि देवसिंह मैदान को सिर्फ खेल गतिविधियों के लिए बनाया गया है। हाईकोर्ट ने भी इस मैदान पर खेलों के अलावा किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई है। बावजूद इसके मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है। नाराज सभासदों ने डीएम से मेले में रोक लगाने की मांग की है।


Body:देवसिंह मैदान में नगरपालिका द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं मेले पर रोक लगाने की मांग को लेकर पालिका के सभाषद आज (सोमवार) जिलाधिकारी से मिले। नाराज सभाषदों का कहना है कि नगरपालिका बिना सभाषदों को संज्ञान में लिए मेले का आयोजन ऐसे मैदान में कर रही है जिसे सिर्फ खेलों के लिए संरक्षित रखा गया है। सभाषदों की मांग है कि मेले को देवसिंह मैदान के बजाए पूर्व की भांति लिमठ्यूडा स्थित मैदान में ही लगाया जाए। बता दें कि पूर्व में हाइकोर्ट के आदेश के बाद इस मैदान पर प्रशासन की तरफ से खेलों के अलावा अन्य गतिविधियों पर सालों से रोक लगाई गयी है। बावजूद इसके मैदान में कई बड़े आयोजन होते रहे हैं। इन आयोजनों के बाद मैदान के सुधारीकरण और रखरखाव के नाम पर पिछले 15 सालों में 1करोड़ से अधिक खर्च भी किए गए हैं। नगर पालिका इस वर्ष भी देवसिंह मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। पालिका ने एनओसी जारी कर जिला प्रशासन से इसके लिए अनुमति मांगी थी।

Byte1: अनिल माहरा, सभासद, नगरपालिका
Byte2: विजय कुमार,डीएम, पिथौरागढ़Conclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.