पिथौरागढ़: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) के लिए कांग्रेस कुमाऊं की 3 सीटों पर संभावनाएं तलाश रही है. इसी कड़ी में कुमाऊं की रामनगर, सल्ट और डीडीहाट सीट पर संभावनाओं को देखा जा रहा है. इनमें रामनगर और सल्ट सीट पर पार्टी में उनके धुर विरोधी रणजीत रावत के चलते हरीश रावत के लिए मुश्किल पैदा हो सकती हैं. ऐसे में डीडीहाट सीट हरीश रावत के लिए सबसे मुफीद मानी जा रही है. वहीं डीडीहाट सीट में कांग्रेस के सभी दावेदार पिछले 25 साल के सूखे को खत्म करने के लिए हरीश रावत को लड़ने का निमंत्रण दे चुके हैं.
बता दें कि डीडीहाट सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पिछले 25 साल से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एकबार फिर उन्हें मैदान में उतारा है. यही वजह है कि अब कांग्रेसी भी इस सीट पर अपने मजबूत दावेदार को मैदान में उतारना चाहते हैं. संभावना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो जहां डीडीहाट सीट पर मुकाबला रोचक हो जाएगा, वहीं राज्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब डीडीहाट के सभी कांग्रेसी नेता एकजुट नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें - 2016 की 'गलती' मानकर हरक सिंह रावत ने थामा 'हाथ', हरीश रावत ने किया 'स्वागत'
वहीं यदि हरीश रावत डीडीहाट सीट से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो भाजपा के बिशन सिंह चुफाल के लिए भी मुसीबत खड़ी हो सकती है. इसे देखते हुए बिशन सिंह चुफाल ने अभी से ही हरीश रावत पर हमले शुरू कर दिए हैं. डीडीहाट विधानसभा सीट से हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह तो कुछ समय बाद तय हो ही जाएगा. लेकिन इतना जरूर है कि हरीश रावत के यहां से लड़ने की अटकलों ने भाजपा खेमे के अंदर खलबली मचा दी है.