पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीन के रवैये में लगातार सुधार हो रहा है. चीनी सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने में जुटी हुई है. आवाजाही को सुगम बनाने के साथ ही अब मानसरोवर के तट पर यात्रियों के रहने के लिए आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है. जिससे तीर्थयात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
पिछले सालों की तुलना में इस साल कैलाश मानसरोवर यात्रा में चीन का सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. इस बार चीन मानसरोवर यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है. कैलाश मानसरोवर के तट पर चीन सरकार द्वारा यात्रियों के रहने के लिए भवनों का निर्माण किया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर 6 बार जा चुके दिल्ली निवासी हंसराज गोयल ने बताया कि जब 2007 में वे पहली बार मानसरोवर यात्रा में गए थे, तब क्षेत्र पक्की सड़कों से जुड़ा नहीं था मगर अब वहां के हालात एकदम बदल चुके हैं.
गोयल ने कहा कि इस बार मानसरोवर के तट के पास यात्रियों के रहने के लिए दो मंजिला भवन बनाये गए हैं. जिनमें अगले साल तक यात्रियों को रहने की सुविधा मिल सकेगी. तीर्थयात्रियों ने बताया कि चीन में कुछ यात्रा पड़ावों पर आवासीय भवन तो बने हैं मगर वहां अभी शौचालय की व्यवस्था नहीं है.