ETV Bharat / city

अनशन तुड़वाने मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर, आत्मबोधानंद ने किया इनकार - श्रीश्री रविशंकर

अनशन तुड़वाने मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 10:33 PM IST

2019-04-10 19:26:16

अनशन तुड़वाने मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर

अनशन तुड़वाने मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर.

हरिद्वार: आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर और आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर आज हरिद्वार स्थित मातृ सदन पहुंचे. जहां उन्होंने पिछले 169 दिनों से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन कर रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद से अनशन खत्म करने का निवेदन किया. लेकिन आत्मबोधानंद ने अपना अनशन तोड़ने से साफ मना कर दिया. 

हरिद्वार के मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर ने ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ का उदहारण देते हुए कहा कि गंगा को लेकर सरकार द्वारा कई काम किए जा रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज वे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद से निवेदन करने पहुंचे हैं कि वे अपना अनशन खत्म कर दें. रविशंकर ने कहा कि बदलाव काम करने से आएगा महज अनशन से नहीं.

वहीं ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने अनशन खत्म करने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपना आंदोलन तब तक नहीं रोकेंगे, जबतक सरकार गंगा को लेकर सारी मांगें नहीं मान लेती. 

ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने कहा कि श्रीश्री 90 प्रतिशत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आए थे और केवल 10 प्रतिशत एक संत के रूप में थे. 

2019-04-10 19:26:16

अनशन तुड़वाने मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर

अनशन तुड़वाने मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर.

हरिद्वार: आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर और आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर आज हरिद्वार स्थित मातृ सदन पहुंचे. जहां उन्होंने पिछले 169 दिनों से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन कर रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद से अनशन खत्म करने का निवेदन किया. लेकिन आत्मबोधानंद ने अपना अनशन तोड़ने से साफ मना कर दिया. 

हरिद्वार के मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर ने ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ का उदहारण देते हुए कहा कि गंगा को लेकर सरकार द्वारा कई काम किए जा रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज वे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद से निवेदन करने पहुंचे हैं कि वे अपना अनशन खत्म कर दें. रविशंकर ने कहा कि बदलाव काम करने से आएगा महज अनशन से नहीं.

वहीं ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने अनशन खत्म करने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपना आंदोलन तब तक नहीं रोकेंगे, जबतक सरकार गंगा को लेकर सारी मांगें नहीं मान लेती. 

ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने कहा कि श्रीश्री 90 प्रतिशत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आए थे और केवल 10 प्रतिशत एक संत के रूप में थे. 

Intro:एंकर - आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणिता व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर आज हरिद्वार स्थित मातृ सदन पहुंचे जहाँ उन्होने पिछले 169 दिनों से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन कर रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को उनका अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। लेकिन इसबार इससे पहले अन्ना का अनशन समाप्त करवाने में अहम भूमिका निभा चुके श्रीश्री को मातृ सदन से मायूस होकर लौटना पड़ा क्योंकि गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने तबतक अपना अनशन समाप्त ना करने की बात साफ कर दिया जब तक सरकार लिखित तौर पर उनके मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं हो जाती।


Body:VO1 - हरिद्वार के मातृ सदन पहुंचे श्रीश्री रविशंकर ने ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ का उदहारण देते हुए कहा कि गंगा को लेकर सरकार द्वारा कई काम किए जा रहे हैं इसीलिए वह चाहते हैं कि ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए, उन्हीने कहा कि आज वह ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद से निवेदन करने पहुंचे है कि वह अपना अनशन समाप्त कर दे क्योंकि बदलाव काम करने से आएगा महज अनशन से नहीं। लेकिन स्वामी सानंद के अभियान को आगे बढ़ा रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने श्रीश्री से विनम्रता पुर्वक अपना अनशन समाप्त करने से इंकार करते हुए कहा कि वह अपना आंदोलन तब तक नहीं रोकेंगे जब तक गंगा जी को लेकर सारी मांगे मान नहीं ली जाती है, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने कहा कि श्रीश्री 90 प्रतिशत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आए थे और केवल 10 प्रतिशत एक संत के रूप में आए थे क्योंकि कोई संत ये नहीं कहाता है कि तुम अपना अनशन तोड़ दो और जो होता है देखते रहो।


Conclusion:Byte - श्रीश्री रविशंकर, आध्यात्मिक गुरु

Byte - ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद, अनशनरत संत, मातृ सदन

Last Updated : Apr 10, 2019, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.