ETV Bharat / city

नैनीताल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, चिड़ियाघरों में किए गए खास इंतजाम

नैनीताल के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां कैट फैमिली के जानवरों को दिए जाने वाले प्रोटीनयुक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है.

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:53 PM IST

special-arrangements-in-nainital-zoo
चिड़ियाघरों में की गई विशेष व्यवस्थाएं

नैनीताल: इन दिनों प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों का भी जीना मुहाल हो गया है. इसके चलते नैनीताल के जू में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष आहार दिया जा रहा है. इसके अलावा भी जू प्रबंधन ने यहां जानवरों के अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं.

चिड़ियाघरों में किए गए खास इंतजाम.

नैनीताल जू प्रबंधन यहां मौजूद काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दे रहा है. वहीं कैट फैमिली के जानवरों को दिए जाने वाले प्रोटीनयुक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है. साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिए जा रहे हैं, ताकि पक्षियों के शरीर को गर्म रखा जा सके.

इसके अलावा सर्द हवाओं से जानवरों को बचाने के लिए सभी बाड़ों को सुबह और शाम के वक्त हवारोधी कपड़ों से ढका जा रहा है. जू कर्मचारी भी बॉस के तनो से चटाई बना रहे हैं ताकि तेज और ठंडी हवा के थपेड़ो से बचने के लिए इस चटाई का इस्तेमाल किया जाए. इस बार गर्म इलाके के जानवरों जैसे बंगाल टाइगर को ठंड से बचाने के लिए बाड़ों में जू प्रबंधन ने ब्लोवर की भी इंतजाम किया है.

नैनीताल: इन दिनों प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों का भी जीना मुहाल हो गया है. इसके चलते नैनीताल के जू में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष आहार दिया जा रहा है. इसके अलावा भी जू प्रबंधन ने यहां जानवरों के अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं.

चिड़ियाघरों में किए गए खास इंतजाम.

नैनीताल जू प्रबंधन यहां मौजूद काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दे रहा है. वहीं कैट फैमिली के जानवरों को दिए जाने वाले प्रोटीनयुक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है. साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिए जा रहे हैं, ताकि पक्षियों के शरीर को गर्म रखा जा सके.

इसके अलावा सर्द हवाओं से जानवरों को बचाने के लिए सभी बाड़ों को सुबह और शाम के वक्त हवारोधी कपड़ों से ढका जा रहा है. जू कर्मचारी भी बॉस के तनो से चटाई बना रहे हैं ताकि तेज और ठंडी हवा के थपेड़ो से बचने के लिए इस चटाई का इस्तेमाल किया जाए. इस बार गर्म इलाके के जानवरों जैसे बंगाल टाइगर को ठंड से बचाने के लिए बाड़ों में जू प्रबंधन ने ब्लोवर की भी इंतजाम किया है.

Intro:Summry

देशभर में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब इंसानों के बाद ज़ू के जानवरों में भी होने लगा है, जानवरो को ठंड से बचाने के लिए जू में दिया जा रहा स्पेशल आहार।

Intro

भले ही नैनीताल का मौसम इन दिनों खुशगवार बना हो लेकिन रात को पारा काफी नीचे पहुंच रहा है हालात यह है कि लोग तो ठंड से परेशान हैं ही चिड़ियाघर के जानवर भी ठंड से परेशान है ज़ू के इन जानवरों को ठंड का एहसास ना हो इसके लिए ज़ू प्रबंधन ने जानवरों के लिए खास व्यवस्था की है।


Body:नैनीताल में दिन में मौसम जितना खुशगवार बना हुआ है रात में उतना ही ज्यादा ठंडा आम आदमियों के साथ साथ ज़ू के जानवर भी ठंड से परेशान हैं, दिन में जानवर धूप का लुफ्त उठा रहे हैं तो सर्द रातों की ठंड इन बेजुबानो को परेशान कर रही है, बड़ो में कैद इन जानवरों को ठंड से बचाने के लिए ज़ू प्रशासन कई उपाय करने में जुटा है, जहां एक ओर काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा है वहीं कैट फैमिली के जानवरों को दिए जाने वाले प्रोटीन युक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिए जा रहे हैं ताकि पक्षियों किस शरीर को गर्म रखा जा सके।


Conclusion:इसके अलावा जानवरों के लिए सर्द हवाएं भी बेहद मुसीबत खड़ी कर रही है ऊंचाई पर स्थित होने के कारण प्राणी उद्यान क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही है इन सर्द हवाओं से जानवर को बचाने के लिए सभी बड़ों को सुबह और शाम के वक्त हवा रोधी कपड़ों से ढका जा रहा है, वही ज़ू के कर्मचारियों द्वारा बॉस के तनो की चटाई बनाई जा रही है ताकि तेज ठंड हवा के थपेड़े से बचने के लिए जानवरों को इन चटाई के पीछे आड़ में छुपाया जा सके और इस कप- कपाती ठंड से भी उनको सुरक्षित रखा जा सके,, वहीं इस बार गर्म इलाके के जानवरों जैसे बंगाल टाइगर को ठंड से बचाने के लिए बाड़ों में जू प्रबंधन द्वारा ब्लोवर का इंतजाम किया गया है।
कपकपाती ठंड के दौरान जानवरों के लिए राहत की बात यह है कि दिन के समय खुशनुमा धूप निकल रही है और जानवर दिन के वक्त धूप में खुद को गर्म करने की जद्दोजहद में दिखाई दे रहे हैं धूप खिलने से जानवर को कड़ाके की ठंड से थोड़ा बहुत आराम मिल रहा है।

बाईट-अनिता चंद, रेंजर ज़ू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.