ETV Bharat / city

नैनीताल में मौसम ने ली करवट, जमकर हुई ओलावृष्टि

सरोवर नगरी में सुबह खिली धूप के बाद शाम को जमकर ओलावृष्टि  हुई. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल सफेद चादर से ढक गए.

नैनीताल
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 8:12 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में सुबह खिली धूप के बाद शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल सफेद चादर से ढक गए. ओलावृष्टि से एक ओर जहां पर्यटकों में खुशी की लहर थी तो वहीं किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

नैनीताल में हुई जमकर ओलावृष्टि.
undefined

पढ़ें: होम स्टे की योजना के नियमों में किया गया बदलाव, संचालकों ने ली राहत की सांस

नैनीताल में पर्यटक जमकर ओले का लुत्फ उठा रहे है. वहीं, अचानक हुई ओलावृष्टि से आसपास के क्षेत्र के लोग भी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. वहीं ओलावृष्टि के कारण गाड़ियां सड़कों पर फिसल रही हैं. जिसके चलते चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सड़कों पर जाम लग गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड के वीरों ने लहू देकर की देश की रक्षा

सरोवर नगरी में हुई इस ओलावृष्टि से पहाड़ी फसल पर बुरा असर पड़ा. जिससे आडू, पुलम, मटर और गाजर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. ऐसे में एक बार फिर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

नैनीताल: सरोवर नगरी में सुबह खिली धूप के बाद शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल सफेद चादर से ढक गए. ओलावृष्टि से एक ओर जहां पर्यटकों में खुशी की लहर थी तो वहीं किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

नैनीताल में हुई जमकर ओलावृष्टि.
undefined

पढ़ें: होम स्टे की योजना के नियमों में किया गया बदलाव, संचालकों ने ली राहत की सांस

नैनीताल में पर्यटक जमकर ओले का लुत्फ उठा रहे है. वहीं, अचानक हुई ओलावृष्टि से आसपास के क्षेत्र के लोग भी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. वहीं ओलावृष्टि के कारण गाड़ियां सड़कों पर फिसल रही हैं. जिसके चलते चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सड़कों पर जाम लग गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड के वीरों ने लहू देकर की देश की रक्षा

सरोवर नगरी में हुई इस ओलावृष्टि से पहाड़ी फसल पर बुरा असर पड़ा. जिससे आडू, पुलम, मटर और गाजर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. ऐसे में एक बार फिर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:स्लग-ओला

रेपोर्ट-गौरव जोशी

स्थान-नैनीताल

एंकर-सरोवर नगरी नैनीताल मे मौसम ने करवट बदली ओर सुबह खिली धूप के बाद शाम को जम कर ओला वृस्टी हुई , शाम को हुई ओला वृस्टी से नैनीताल समेत आप पास के पर्यटक स्थल मुक्तेस्वर कस्यलेख,गाजर,धानाचुली,मे जम कर ओला वृस्टी हुई जिससे सभी स्थल सफेद चादर मे ढक गये,,,


Body:वही आचनक हुई इस ओला वृस्टी से पहाडी फसल पर बुरा असर पडा है,ओले से आडू,पुलम,मटर ओर गाजर की फसल पूरी तरह से नस्ट हो गयी है,जिससे एक बार फ़िर गरीब किसानो को दोहरी मार पडी है,
हालांकी नैनीताल के आस पास की जगहों से पर्यटक ओले का लुत्फ उठाने के नैनीताल का रुख कर रहे है वही दुसरी ओर नैनीताल गडी ले कर पहुचे लोगो को भी काफी दिक्क्रो का सामना करना पड रहा है,गाडी ओलो मे फिसल रही है जिस वझह से नैनीताल मे करीब 4किलोमीटर लम्बा जाम लग गया,वही जाम की वझह से स्कूली बच्चो को ठंड मे भीगते हुए घर जाना पड़ रहा है,,,


Conclusion:साथ ही अचानक हुई इस जबर दस्त ओला वृस्टी से पहाडी फल
,
फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है, जिससे किसानो पर दौहरी मार पडी है,
क्यू की पहाडी फलो की आने वाले समय मे बहुत माँग होती है,जिंक देश ही नही बल्कि विदेशो मे निर्यात करा जाता है,साथ ही फलो के साथ साथ आलू,गाजर,मटर,की फसल भी पूरी तरह से खतम हो गयी है,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.