ETV Bharat / city

नैनीताल होटल एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, लगाए काले झंडे - होटल एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सरोवर नगरी में पुलिस द्वारा पर्यटकों को रोके जाने को लेकर नैनीताल होटल एसोसिएशन काफी नाराज है. नैनीताल में पर्यटकों को आने से रोकेल जाने को लेकर नाराज होटल कारोबारीयों ने सोमवार शाम से अपने होटलों में काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

होटल एसोसिएशन का पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 1:23 AM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में पुलिस द्वारा पर्यटकों को रोके जाने को लेकर नैनीताल होटल एसोसिएशन काफी नाराज है. नैनीताल में पर्यटकों को आने से रोकेल जाने को लेकर नाराज होटल कारोबारीयों ने सोमवार शाम से अपने होटलों में काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रसाशन इसके बावजूद नहीं माना तो होटलों को बंद कर विरोध व्यक्त किया जाएगा.

होटल एसोसिएशन का पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

दरअसल, होटल एसोसिएशन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन पर्यटकों को 'नैनीताल फुल है' का हवाला देकर घुसने से रोक रही है. जबकि शहर में उनके पास पार्किंग स्थल खाली पड़े हैं. होटल के पदाधिकारियों ने कहा कि हल्द्वानी रोड में पुलिस पर्यटकों के वाहनों को बलदीयाखान में रोक रही है. वहीं, कालाढूंगी रोड पर चार खेत में रोक रही है और भवाली रोड में मस्जिद तिराहे पर रोक रही है. जिससे पर्यटकों और शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: आजादी की खबर लाने वाले अखबार को आज भी यहां पूजते हैं लोग

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि प्रशासन और सरकार ऐसा करके पूरे कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन को प्रभावित कर रही है. प्रशासन के इस रवैये को देखते हुए उन्होंने होटल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से बात कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ताकि रामनगर, भीमताल, मुक्तेश्वर, भवाली, अल्मोड़ा, कौसानी, रानीखेत और पिथौरागढ़ के पर्यटन को बचाया जा सके.

वहीं, इस मामले को लेकर होटल एशोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें तय किया गया कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सभी होटलों की लाइटे बंद रहेगी और होटल कारोबारी अपने होटल, दुकानों में काला झंडा लगा कर अपना विरोध दर्ज करेंगे. साथ ही कहा कि इसके बाद समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

नैनीताल: सरोवर नगरी में पुलिस द्वारा पर्यटकों को रोके जाने को लेकर नैनीताल होटल एसोसिएशन काफी नाराज है. नैनीताल में पर्यटकों को आने से रोकेल जाने को लेकर नाराज होटल कारोबारीयों ने सोमवार शाम से अपने होटलों में काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रसाशन इसके बावजूद नहीं माना तो होटलों को बंद कर विरोध व्यक्त किया जाएगा.

होटल एसोसिएशन का पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

दरअसल, होटल एसोसिएशन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन पर्यटकों को 'नैनीताल फुल है' का हवाला देकर घुसने से रोक रही है. जबकि शहर में उनके पास पार्किंग स्थल खाली पड़े हैं. होटल के पदाधिकारियों ने कहा कि हल्द्वानी रोड में पुलिस पर्यटकों के वाहनों को बलदीयाखान में रोक रही है. वहीं, कालाढूंगी रोड पर चार खेत में रोक रही है और भवाली रोड में मस्जिद तिराहे पर रोक रही है. जिससे पर्यटकों और शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: आजादी की खबर लाने वाले अखबार को आज भी यहां पूजते हैं लोग

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि प्रशासन और सरकार ऐसा करके पूरे कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन को प्रभावित कर रही है. प्रशासन के इस रवैये को देखते हुए उन्होंने होटल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से बात कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ताकि रामनगर, भीमताल, मुक्तेश्वर, भवाली, अल्मोड़ा, कौसानी, रानीखेत और पिथौरागढ़ के पर्यटन को बचाया जा सके.

वहीं, इस मामले को लेकर होटल एशोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें तय किया गया कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सभी होटलों की लाइटे बंद रहेगी और होटल कारोबारी अपने होटल, दुकानों में काला झंडा लगा कर अपना विरोध दर्ज करेंगे. साथ ही कहा कि इसके बाद समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

Intro:Summry नैनीताल में पर्यटन को आने से रोकने के खफा हो कर होटल कारोबारीयो ने आज शाम से नैनीताल के होटलों में काला झंडा लगा कर अपना विरोध प्रदर्शित करा, साथ ही होटल की लाईटे भी बंद रखी।

Intro-

नैनीताल में प्रशासन के इस नकारात्मक रूप से प्रभावित हो कर होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन व्यवसायी एक बार फिर से लामबंद हो गए है, होटल एसोसिएशन ने निर्णय लिया लिया है कि आज से होटल एसोसिएशन शाम से बजे से 10 बजे रात तक ब्लैक आउट करेंगे और होटलो में काले झण्डे लगाकर प्रशासन के नकारात्मक रवैये का विरोध करेंगे,,,
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर प्रसाशन इसके बावजूद नहीं माना तो होटलों को बन्द कर विरोध व्यक्त किया जाएगा ।




Body:होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह और अन्य सदस्यों ने पुलिस प्रसासन पर आरोप लगाया कि पुलिस उनके गेस्टों(पर्यटकों)को पुलिस द्वारा 'नैनीताल फुल' कहते हुए वाहन नहीं लाने दिया जा रहा है, जबकि यहां उनके पास पार्किंग के स्थल खाली हैं,,,
होटल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया पुलिस ने पर्यटकों के वाहन, हल्द्वानी रोड में बलदीयाखान, कालाढूंगी रोड में चार खेत और भवाली रोड में मस्जिद तिराहे पर रोक दिए हैं,,,जिससे पर्यटको और शहर के लोगो को समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं,,
और प्रशासन के इस रवैये से पर्यटक परेशान हो गया है,
ओर फिर से नैनीताल ना आने की बात कह रहा है।


Conclusion:एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने बताया कि प्रशासन और सरकार ऐसा करके पूरे कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन को प्रभावित कर रही है,, प्रशासन के इस रवैये को देखते हुए उन्होंने होटल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से बात हुई है,, जो प्रशासन के इस रवैये से नाराज हो कर बड़ा आंदोलन करेंगे,,, ताकि रामनगर, भीमताल, मुक्तेश्वर, भवाली, अल्मोड़ा, कौसानी, रानीखेत, पिथौरागढ़ के पर्यटन को बचाया जा सके।

वही आज होटल एशोसिएशन ने एक बैठक भी करी जिसमे तय हुआ कि आज से रोज शाम 6 से 10 बजे तक सभी होटलो की लाइटे बंद रहेगी और होटल कारोबारी अपने होटल, दुकानों में काला झंडा लगा कर अपना विरोध दर्ज करेगे,,,और इसके बाद समाधान नहीं होगा तो प्रदेश भर में आंदोलन करा जाएगा।

बाइट- नरेश गुप्ता, होटल कारोबारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.