नैनीताल: जिले में वन विभाग जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर लगातार दावे करता रहता है. लेकिन वन विभाग के दावे हमेशा फेल हो जाते हैं. हाल ही में ज्योलिकोट क्षेत्र में एक गुलदार की फंदे में फंस कर मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें कि बुधवार को कुछ स्थानीय युवक ट्रेकिंग के लिए जंगल की तरफ गए थे. जहां उन्होंने फंदे में फंसे एक गुलदार को देखा. आनन फानन में युवकों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को फंदे से निकाल कर कब्जे में लिया. साथ ही वन विभाग ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गुलदार की उम्र करीब 2 साल बताई जा रही है.
वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि तीन दिन पहले गुलदार फंदे में फंसा होगा. साथ ही बताया कि गुलदार की उम्र करीब 2 साल तक रही होगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले कि जांच की जा रही है.