ETV Bharat / city

आजादी की याद दिलाता जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय बना 'मौत का भवन', किभी भी वक्त गिर सकती है इमारत - उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग,

जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में काम करने वाली शांति शाह का कहना है कि यहां काम करने में उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है कि किसी भी वक्त धराशाई हो सकती है.

नैनीताल जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 5:48 PM IST

नैनीताल: आजादी के समय बना नैनीताल का जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय अब बदहाली का रोना हो रहा है. खंडहर में तब्दील हो चुका कार्यालय अब किसी भी वक्त धराशाई हो सकता है. अधिकारी और कर्मचारी दहशत में काम करने को मजबूर हैं. यहां काम करने वाले अधिकारियों ने राज्य सरकार पर उदासीनता और लापरवाही का आरोप लगाया है.

पढ़ें- उत्तरकाशीः DM ने शहीद मोहन लाल के गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, ग्रामीणों ने मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में काम करने वाली शांति शाह का कहना है कि यहां काम करने में उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक इस ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कार्यालय का एक कमरा बिल्कुल खराब हो चुका है. बारिश में पानी टपकता है, छत से पत्थर गिरते हैं. कार्यालय का संचालन एक कमरे से किया जा रहा है.

undefined
नैनीताल जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय की बदहाल स्थिति
undefined

बता दें, साल 1948 में तल्लीताल में जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय की स्थापना तत्कालीन सरकार द्वारा करी गई थी, लेकिन स्थापना के बाद सरकार ने फिर कभी भी मुड़कर नहीं देखा. कार्यालय की हालत इतनी खराब हो गई है कि बारिश में छतों से पानी टपने लगा है.

नैनीताल: आजादी के समय बना नैनीताल का जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय अब बदहाली का रोना हो रहा है. खंडहर में तब्दील हो चुका कार्यालय अब किसी भी वक्त धराशाई हो सकता है. अधिकारी और कर्मचारी दहशत में काम करने को मजबूर हैं. यहां काम करने वाले अधिकारियों ने राज्य सरकार पर उदासीनता और लापरवाही का आरोप लगाया है.

पढ़ें- उत्तरकाशीः DM ने शहीद मोहन लाल के गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, ग्रामीणों ने मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में काम करने वाली शांति शाह का कहना है कि यहां काम करने में उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक इस ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कार्यालय का एक कमरा बिल्कुल खराब हो चुका है. बारिश में पानी टपकता है, छत से पत्थर गिरते हैं. कार्यालय का संचालन एक कमरे से किया जा रहा है.

undefined
नैनीताल जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय की बदहाल स्थिति
undefined

बता दें, साल 1948 में तल्लीताल में जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय की स्थापना तत्कालीन सरकार द्वारा करी गई थी, लेकिन स्थापना के बाद सरकार ने फिर कभी भी मुड़कर नहीं देखा. कार्यालय की हालत इतनी खराब हो गई है कि बारिश में छतों से पानी टपने लगा है.

Intro:स्लग-खतरे मे

रेपोर्ट-गौरव जोशी

स्थान-नैनीताल

एंकर-राज्य सरकार की उदासीनता और लापरवाही के चलते नैनीताल का जिला खाद्यय आपूर्ति कार्यालय अब खंडर मे तबदील हो चुका हे,,जो कभी भी भर भरा कर गिर सकता है मगर सरकार है की वो इस कार्यालय की तरफ मुह मोड कर बेठी है।


Body:वी ओ-1948मे नैनीताल के तल्लितल मे जिला खाद्यय आपूर्ति कार्यालय की स्थापना तत्कालीन सरकार द्वारा करी गई थी,मगर इसकी स्थापना के बाद से सरकार द्वारा फ़िर कभी मड कर इस ऑफ़िस की तरफ नही देखा,लिहाफ आज से भवन जर्जर हालत मे है ओर कभी भी गिर सकता है,कार्यालय की इस स्थिति को देख कर वहा काम करने वाले अधिकारी ओर कर्मचारी डर के साये मे काम करने को मजबूर है,करमचारियो का कहना है की अगर उनके साथ कोई हद्शा होता है तो उसका जिम्म्मे दार कोन होगा,
वही रोज अपने काम करवाने कार्यालय पहुचने वाले स्थानिय भी इस बिल्डिंग की हालत देख कर डर डर कर इस कार्यालय मे काम करवाने के लिये पहुच रहे है,


Conclusion:1948मे बने इस कार्यालय की हालत इतनी खराब हो गई है की अब छतो से पानी तक टपकने लगा है,ओर बरसात के समय ऑफ़िस के अंदर मिनी स्विमिंग पूल बन जाता है।

बाईट-शान्ती साह,करमचारि
बाईट-नीरज जोशी स्थानिय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.