देहरादून/मसूरी: आयुर्वेदिक कॉलेजों द्वारा बढ़ाई गई फीस और हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना को लेकर आयुष छात्र आंदोलनरत हैं. आंदोलनरत छात्रों को अब युवा कांग्रेस ने समर्थन दिया है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहरादून और मसूरी में राज्य सरकार समेत बाबा रामदेव का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल, बाबा रामदेव और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेदिक कॉलेजों की मनमानी चल रही है. बावजूद सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. साथ ही कहा कि यह सभी आयुर्वेदिक कॉलेज भाजपा के मंत्रियों, विधायकों और उनके समर्थकों के हैं. जिस कारण इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, ठंड बढ़ने से लोगों ने निकाले गर्म कपड़े
वहीं, मसूरी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी आयुर्वेदिक कॉलेजों में फीस वृद्धि को कम नहीं कर रही है, जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर जल्द इस मामले में सरकार फैसला नहीं लेती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.