ETV Bharat / city

'लॉकडाउन' के बीच एक तस्वीर ऐसी भी, वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम ले रही 'मित्र पुलिस' - police taking care of senior citizens in Mussoorie

मसूरी कोतवाल ने कहा कि मसूरी में कई वरिष्ठ नागरिक ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 से ऊपर है, इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो अकेले हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे वक्त में उनका ध्यान रखें.

police-taking-care-of-senior-citizens-in-mussoorie
'लॉकडाउन' के बीच एक तस्वीर ऐसी भी
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:37 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:43 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड पुलिस को यूं ही 'मित्र पुलिस' नहीं कहा जाता, पुलिस की कार्यशैली और आम नागरिकों के प्रति उसके नजरिए को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस को इस संज्ञा से नवाजा गया. लॉकडाउन जैसे हालात में भी मित्र पुलिस के जवान अपनी ओर से लोगों को राहत पहुंचाने की भरसक कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर शाम मसूरी की मित्र पुलिस ने शहर में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों का हालचाल जाना. इसके साथ ही उन्हें आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को संपर्क करने के लिए भी कहा.

'लॉकडाउन' के बीच एक तस्वीर ऐसी भी

इस मौके पर मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने मसूरी कोतवाली और अपना नंबर वरिष्ठ नागरिकों को दिया. मसूरी कोतवाल ने कहा कि मसूरी में कई वरिष्ठ नागरिक ऐसे हैं, जिनकी उम्र 70 से ऊपर है, इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो अकेले हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे वक्त में उनका ध्यान रखें.

पढ़ें- कोरोना: लॉकडाउन में घरों में बन रहे मास्क, गरीब और असहाय लोगों को करेंगे वितरित

मसूरी कोतवाल ने कहा कि नगर में अकेले रहने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों का डाटा तैयार कर उनके घर जाकर उनका हालचाल जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा पुलिस उन तक जरुरत का सामान पहुंचाने का भी काम कर रही है. वहीं, लॉकडाउन के समय वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

मसूरी: उत्तराखंड पुलिस को यूं ही 'मित्र पुलिस' नहीं कहा जाता, पुलिस की कार्यशैली और आम नागरिकों के प्रति उसके नजरिए को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस को इस संज्ञा से नवाजा गया. लॉकडाउन जैसे हालात में भी मित्र पुलिस के जवान अपनी ओर से लोगों को राहत पहुंचाने की भरसक कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर शाम मसूरी की मित्र पुलिस ने शहर में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों का हालचाल जाना. इसके साथ ही उन्हें आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को संपर्क करने के लिए भी कहा.

'लॉकडाउन' के बीच एक तस्वीर ऐसी भी

इस मौके पर मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने मसूरी कोतवाली और अपना नंबर वरिष्ठ नागरिकों को दिया. मसूरी कोतवाल ने कहा कि मसूरी में कई वरिष्ठ नागरिक ऐसे हैं, जिनकी उम्र 70 से ऊपर है, इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो अकेले हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे वक्त में उनका ध्यान रखें.

पढ़ें- कोरोना: लॉकडाउन में घरों में बन रहे मास्क, गरीब और असहाय लोगों को करेंगे वितरित

मसूरी कोतवाल ने कहा कि नगर में अकेले रहने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों का डाटा तैयार कर उनके घर जाकर उनका हालचाल जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा पुलिस उन तक जरुरत का सामान पहुंचाने का भी काम कर रही है. वहीं, लॉकडाउन के समय वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.