मसूरी: ताइक्वांडो के आठ खिलाड़ियों का चयन ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुआ है. ये सभी खिलाड़ी एकेडमी आफ दून के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा आयोजित दूसरे ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. यह प्रतियोगिता कोटला विजया भास्कर रेड्डी इनडोर स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित होगी. प्रतियोगिता का संचालन एशिया यूनियन के अंतर्गत होगा. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन के बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
ताइक्वांडो अकादमी के मुख्य कोच शत्रुघ्न ने बताया कि ताइक्वांडो एकेडमी आफ दून के तत्वावधान में प्रदेश के खिलाड़ियों का एक समूह ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित दूसरे ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए मसूरी से तीन और देहरादून से चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता कोटला विजया भास्कर रेड्डी इनडोर स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित होगी. जिसमें भारत सहित लगभग 25 देशों के 5000 से जयादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. साथ ही बताया कि प्रतियोगिता का संचालन एशिया यूनियन के अंतर्गत होगा.
उन्होंने बताया कि मसूरी ताइक्वांडो एकेडमी से शत्रुघ्न, नंदिनी रमोला, शुभम और नमन मल्ला और देहरादून से सेवंश नेगी, अलंकृत सेमवाल और यशवर्धन सिंह रावत का चयन हुआ है.