मसूरी: प्रशासन द्वारा मसूरी और देहरादून के मार्गों के व्यू साइटों पर अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग और बोर्ड को हटाने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए नायब तहसीलदार पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर किंक्रेग चौक से लेकर गजजी बैंड और मसूरी झील के क्षेत्र में सड़क किनारे लगे बोर्ड और होर्डिंग को हटाकर जब्त करने की कार्रवाई की गई. वहीं सड़क किनारे बोर्ड और होर्डिंग लगाने वाले लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया.
मामले में नायब तहसीलदार पूरण सिंह तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार सड़क किनारे दून व्यू साइट पर लगे हुए होर्डिंग और बोर्ड को हटाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि रोड किनारे लगे होर्डिंग और बोर्ड के कारण मसूरी देहरादून मार्ग की खूबसूरती खराब हो रही थी. वहीं होर्डिंगों से वाहन चालकों का ध्यान भी भटक रहा था. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी.
साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन सड़क किनारे लगे होर्डिंग के कारण लोग प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ नहीं उठा पा रहे थे. जिसे लेकर प्रशासन द्वारा होर्डिंग हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है.