मसूरी: जिले में एक युवक ने नशे की हालत में अपने दोनों हाथों की नसें काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पहुंची. वहीं गंभीर हालत में युवक को मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां युवक का उपचार किया जा रहा है.
वहीं युवक के पड़ोसी फ्रांसिस जोसेफ ने बताया कि शराब पीने से नाराज युवक की मां उसको छोड़ कर गांव चली गई थी. जिसके चलते युवक मानसिक रूप से परेशान था. वह जब सुबह युवक को नाश्ता देने आए तो युवक कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसको देख उन्होंने फौरन मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से प्रदेश सरकार को खनन में भारी राजस्व का नुकसान
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि युवक मनोज पेटवाल का मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवक शराब का आदी है. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि युवक की मां परेशान होकर गांव चली गई थी. जिस कारण युवक ने हाथ की नस काट लिया. उन्होंने कहा कि युवक की हालत ठीक होने पर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे. वहीं घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है.