काशीपुर: राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया केस के दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी दे दी जाएगी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले से देशभर में हर तबके की महिलाओं और छात्राओं में खुशी है. वहीं, प्रदेश में भी महिलाओं में इस फैसले को लेकर खुशी जताई है.
यह भी पढ़ें: देहरादूनः ओपन जिम में वर्कआउट अब फ्री नहीं, इतनी देनी होगी फीस
काशीपुर की महिला कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के बाद महिलाओं के अधिकार और उनके सम्मान की रक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि निर्भया ने इस जंग को अपने जीवन के अंत समय तक लड़ा था. वहीं, डॉ. अर्चना चौहान ने पटियाला हाउस कोर्ट के इस फैसले पर जहां एक तरफ खुशी जताई तो वहीं उन्होंने दुख जताते हुए भी कहा कि यह खुशी आज दोगुनी होती अगर आज निर्भया हमारे बीच होती.
पटियाला हाउस कोर्ट के इस निर्णय को लेकर छात्राओं में भी खुशी का माहौल है. छात्रा आरती का कहना है कि अपने बच्चों के साथ अगर कुछ गलत हो रहा है, तो माता-पिता व छात्राओं के परिवार वालों को निर्भया के परिजनों की तरह लड़ाई लड़नी चाहिए.