ETV Bharat / city

बारिश ने खोली काशीपुर पालिका प्रशासन की पोल, शहर जलमग्न

काशीपुर में बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. 24 घंटे से ज्यादा समय से हो रही बारिश का पानी लोगों की दुकानों और घरों में जा घुसा. वहीं, शहर-शहर जलमग्न नजर आ रहा है.

kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:11 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड में एक बार फिर मौमस विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 24 घंटे से ज्यादा समय से भी बारिश हो रही है. राज्य और केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उधर उधमसिंह नगर के काशीपुर व आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है.

प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उधमसिंह नगर के काशीपुर में हुई भारी बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए. जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण मुख्य बाजार समेत महाराणा प्रताप चौक व दुकानों में बारिश का पानी भर गया.

ये भी पढ़ेंः लैंसडाउन में मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत, चंपावत में मकान में दबी महिला

प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई. पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, तो वहीं तराई क्षेत्रों में भी अलग-अलग समय पर बारिश हो रही है. काशीपुर में रविवार शाम से शुरु हुई बारिश का क्रम सोमवार दिन भर जारी रहा. वहीं, मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी.

काशीपुरः उत्तराखंड में एक बार फिर मौमस विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 24 घंटे से ज्यादा समय से भी बारिश हो रही है. राज्य और केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उधर उधमसिंह नगर के काशीपुर व आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है.

प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उधमसिंह नगर के काशीपुर में हुई भारी बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए. जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण मुख्य बाजार समेत महाराणा प्रताप चौक व दुकानों में बारिश का पानी भर गया.

ये भी पढ़ेंः लैंसडाउन में मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत, चंपावत में मकान में दबी महिला

प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई. पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, तो वहीं तराई क्षेत्रों में भी अलग-अलग समय पर बारिश हो रही है. काशीपुर में रविवार शाम से शुरु हुई बारिश का क्रम सोमवार दिन भर जारी रहा. वहीं, मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.