काशीपुर: पुलिस ने दो दिन पहले हुए मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को महेशपुरा इलाके से गिरफ्तार किया. जिसके पास से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि राशिद अहमद ने 18 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर दी थी कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छीन लिया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को महेशपुरा की पुलिया से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूट किए गए मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बीते 31 दिसंबर की शाम को एक स्कूटी सवार युवती से मोबाइल छीनने का प्रयास का मामला भी कबूल किया है. साथ ही उसने अपना नाम वीरू बताया है. इस दौरान एक अन्य अभियुक्त मुकेश मौके से फरार होने में कामयाब रहा.