ETV Bharat / city

तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग आगाज, कुमाऊंनी और पंजाबी गानों में जमकर थिरके दर्शक

author img

By

Published : May 4, 2019, 9:11 AM IST

शहर में जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार काशीपुर चैती मेले के समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ. महोत्सव के पहले दिन कुमाऊं म्यूजिक एंड फॉक डांस, उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट और रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स पर दर्शक जमकर थिरके.

चैती महोत्सव का रंगारंग आयोजन.

काशीपुर: नगर के मां बाल सुंदरी देवी परिसर में आयोजित चैती मेले के औपचारिक समापन के साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. चैती महोत्सव के पहले दिन कुमाऊं म्यूजिक एंड फॉक डांस, उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट और रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स पर दर्शक जमकर थिरके. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

चैती महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.

बता दें कि शहर में जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार काशीपुर चैती मेले के समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ. महोत्सव का शुभारंभ सूबे के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र और सीओ मनोज कुमार ठाकुर और केजीसीसीआई के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना व गणेश आराधना से हुई,

इसके उपरांत मां नंदा सुनन्दा की आराधना के साथ कई कुमाऊंनी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम के पहले दिन पुष्कर मेहरा टीम द्वारा कुमाऊं म्यूजिक एवम फॉक डांस, के साथ ही जनपद की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट व रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स का आयोजन किया गया.

महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को जौनसारी म्यूजिक एंड डांस और राग रंग का आयोजन होगा. साथ ही शनिवार को गढ़वाली म्यूजिक एंड डांस, अजय कौशिव की बाली हॉप और पवनदीप राजन की बॉलीवुड म्यूजिक का आयोजन किया जाएगा.

काशीपुर: नगर के मां बाल सुंदरी देवी परिसर में आयोजित चैती मेले के औपचारिक समापन के साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. चैती महोत्सव के पहले दिन कुमाऊं म्यूजिक एंड फॉक डांस, उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट और रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स पर दर्शक जमकर थिरके. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

चैती महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.

बता दें कि शहर में जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार काशीपुर चैती मेले के समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ. महोत्सव का शुभारंभ सूबे के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र और सीओ मनोज कुमार ठाकुर और केजीसीसीआई के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना व गणेश आराधना से हुई,

इसके उपरांत मां नंदा सुनन्दा की आराधना के साथ कई कुमाऊंनी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम के पहले दिन पुष्कर मेहरा टीम द्वारा कुमाऊं म्यूजिक एवम फॉक डांस, के साथ ही जनपद की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट व रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स का आयोजन किया गया.

महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को जौनसारी म्यूजिक एंड डांस और राग रंग का आयोजन होगा. साथ ही शनिवार को गढ़वाली म्यूजिक एंड डांस, अजय कौशिव की बाली हॉप और पवनदीप राजन की बॉलीवुड म्यूजिक का आयोजन किया जाएगा.

Intro:नोट- खबर के विसुअल लाइव यू से भेज दिए गए हैं।

काशीपुर में बीते 6 अप्रैल से मां बाल सुंदरी देवी परिसर में शुरू हुए चैती मेले की आज से औपचारिक समापन की शुरुआत हुई। तीन दिवसीय चैती महोत्सव नामक कार्यक्रम के पहले दिन आज कुमाऊँ म्यूजिक एंड फॉक डांस के अलावा उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट और रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स का आयोजन किया गया। 




Body:वीओ- काशीपुर में जिला प्रशासन की पहल पर प्रथम बार काशीपुर चैती मेले के समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। महोत्सव का भव्य शुभारंभ सूबे के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना (आई ए एस), अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र और सीओ मनोज कुमार ठाकुर एवम केजीसीसीआई के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना व गणेश आराधना से शुरू हुई। इसके उपरांत माँ नंदा सुनन्दा की आराधना के साथ कई कुमायूंनी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम के प्रथम दिन पुष्कर मेहरा टीम खटीमा द्वारा कुमायूं म्यूजिक एवम फॉक डांस, के साथ ही जनपद की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट व रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स का आयोजन किया गया। चैती मेले के समापन के दूसरे दिन

कल जौनसारी म्यूजिक एंड डांस तथा राग रंग का आयोजन होगा तथा तीसरे और आखिरी दिन 5 मई को गढ़वाली म्यूजिक एंड डांस, अजय कौशिव की बाली हॉप और पवनदीप राजन की बॉलीवुड म्यूजिक का होगा आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय समापन के पहले दिन मेले में आई जनता ने कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। 





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.