काशीपुर: उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया जा रहा है. NSS शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर उषा चौधरी और विद्यालय प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया.
पढ़ें- काशीपुर में बनेगा प्रदेश का पहला अरोमा पार्क
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत लघु नाटिका प्रस्तुतिकरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस दौरान एनएसएस प्रभारी दीपक शर्मा ने सात दिन तक आवासीय शिविर में चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य लेकर समाजसेवा में तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने स्वच्छता पर गांववासियों को विशेष रूप से जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों से आवाह्नन किया. वहीं विद्यालय प्रबंधक अग्रवाल ने शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी.