काशीपुर: जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र की पुलिस ने जुआ खेलते कुछ बदमाशों के पास से 1 लाख 25 हजार रुपये बरामद किया है. पुलिस इन सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए जुआरियों में से एक थाना कुंडा का रहने वाला है और आठ अभियुक्त उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं.
बता दें कि कुंडा थाना पुलिस को पिछले काफी दिनों से जुआ खेलने वालों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. शुक्रवार शाम सूचना मिलने पर कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने पुलिस टीम के साथ ग्राम कुदय्यियो वाला में एक घर में जुआ खेलते 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: दारोगा भर्ती घोटाला: CBI कोर्ट में दर्ज हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी के बयान
पुलिस गिरफ्त में आए सभी अभियुक्तों ने अपने नाम विकास जैन, नजाकत, मोहम्मद लइक, मोहम्मद शमी, उत्तर, शिवम कुमार, निपुण चौधरी, रवि, असरफ बताया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कमरे में जुआ खेलते समय ताश के पत्ते और नगदी बरामद की.