ETV Bharat / city

देवभूमि के लोगों ने भी गणपति को धूमधाम से किया विदा, माहौल हुआ भक्तिमय - ganpati visarjan in uttarakhand

अनंत चतुर्दशी के मौके पर उत्तराखंड में धूम-धड़ाके के साथ गणपति बप्‍पा को विदा किया गया. इस दौरान देवभूमि गणेश जी के जयकारों से गूंज उठी.

गणेश के जय
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:49 PM IST

चमोली/उधम सिंह नगर: अनंत चतुर्दशी के मौके पर देशभर में गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ गणपति बप्‍पा को विदा किया गया. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी गणपति बप्‍पा की विदाई का माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान देवभूमि गणेश के जयकारों से गूंज उठी.

चमोली

चमोली के घाट बस स्टैंड में आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ. गोपेश्वर में उम्मीदें ग्रुप की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा का चमोली में अलकनंदा नदी में विसर्जन किया गया.

गणेश के जयकारों से गूंज उठी देवभूमि.

पढ़ें: ट्रैवल्स एजेंसियों पर सेल टैक्स की छापेमारी, GST में गड़बड़ियों को लेकर जुटाई जानकारी

काशीपुर

अनंत चतुर्दशी के मौके पर काशीपुर में गणपति बप्पा को विदा किया गया. गणपति भगवान की प्रतिमाओं को काशीपुर से रामनगर लाया गया. जहां गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में उन्हें विसर्जित किया गया. इस मौके पर T-series कलाकार शिवा सागर ने गणपति भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

खटीमा

वहीं, अनंत चतुर्दशी के मौके पर खटीमा में भक्तों ने शोभायात्रा निकालने के बाद भगवान गणेश की मूर्ति को शारदा नदी में विसर्जित किया. साथ ही किच्छा में भी विशाल शोभायात्रा निकालकर भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित किया गया.

चमोली/उधम सिंह नगर: अनंत चतुर्दशी के मौके पर देशभर में गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ गणपति बप्‍पा को विदा किया गया. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी गणपति बप्‍पा की विदाई का माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान देवभूमि गणेश के जयकारों से गूंज उठी.

चमोली

चमोली के घाट बस स्टैंड में आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ. गोपेश्वर में उम्मीदें ग्रुप की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा का चमोली में अलकनंदा नदी में विसर्जन किया गया.

गणेश के जयकारों से गूंज उठी देवभूमि.

पढ़ें: ट्रैवल्स एजेंसियों पर सेल टैक्स की छापेमारी, GST में गड़बड़ियों को लेकर जुटाई जानकारी

काशीपुर

अनंत चतुर्दशी के मौके पर काशीपुर में गणपति बप्पा को विदा किया गया. गणपति भगवान की प्रतिमाओं को काशीपुर से रामनगर लाया गया. जहां गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में उन्हें विसर्जित किया गया. इस मौके पर T-series कलाकार शिवा सागर ने गणपति भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

खटीमा

वहीं, अनंत चतुर्दशी के मौके पर खटीमा में भक्तों ने शोभायात्रा निकालने के बाद भगवान गणेश की मूर्ति को शारदा नदी में विसर्जित किया. साथ ही किच्छा में भी विशाल शोभायात्रा निकालकर भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित किया गया.

Intro:घाट बस स्टैंड में आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव का आज गुरुवार को विसर्जन हो गया है ।भक्तों के गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच गणेश भगवान की प्रतिमा का नंदाकिनी नदी में विसर्जन किया गया ।इस दौरान मां नंदा (पार्वती)की भूमि विकासखंड घाट भगवान गणेश के जयकारों से गूंज उठा।बारिश के बावजूद भी भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला ।वही गोपेश्वर के मुख्य बाजार और प्राचीन गणेश मंदिर में चल रहा गणेश महोत्सव का भी भव्य तरीके से विसर्जन हो गया है।

विस्वल मेल से भेजा है।



Body:घाट में आयोजन स्थल पर सुबह 8:00 बजे से पंडित प्रियांशु सती और अनुसूया प्रसाद सती ने भगवान गणेश की विशेष पूजा संपन्न की ।पूर्वाह्न 11:00 बजे पूर्णाहुति हुई ।आयोजकों के साथ ही स्थानीय भक्तों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां दी। इसके बाद दोपहर में गणेश भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नंदाकिनी और चुफलागाड के संगम पर संपन्न हुई। यंहा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।इस दौरान राजकीय इंटर कालेज में स्थानीय व्यवसायी मोहन सिंह रौतेला ने भक्तो के लिए भंडारे का भी आयोजन किया था।


Conclusion:वंही गोपेश्वर में उम्मीदें ग्रुप की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा का चमोली में अलकनंदा नदी में विसर्जन किया गया वहीं गोपेश्वर के प्राचीन गणेश मंदिर में चल रहा गणेश महोत्सव पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।गोपेश्वर से चमोली तक भगवान गणेश की मूर्ति के साथा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसके बाद अलकनंदा के तट पर भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.