काशीपुर: जसपुर न्यायालय के आदेश पर कुंडा पुलिस ने दहेज न देने पर शादी से मना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों पर दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि कुंडा थाने के लालपुर गांव के रहने वाले भूरे ने 22 दिसंबर 2019 को न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें बताया गया कि उसकी बेटी का रिश्ता 15 जून 2019 को खुशलपुर (मुरादाबाद) के रहने वाले गुल हसन के साथ तय हुआ था. दोनों पक्षों में 2 जनवरी 2020 को बारात आने की तारीख तय कर ली गई थी. रिश्ते के समय उसने गुल हसन और उसके पिता मेहंदी हसन को करीब पांच लाख रुपए के साेने, चांदी व अन्य कीमती सामान दिया था.
भूरे ने बताया कि शादी के कुछ दिन पहले ही मेहंदी हसन उनके घर आया और दहेज में कार व दो लाख रुपए की मांग करने लगा इस दौरान उसने कहा अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं की गई तो वह बारात लेकर उसकी चौखट पर नहीं आएगा. ऐसे में भूरे ने न्यायालय में वर पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया और कहा कि इस कारण उनकी बेटी का रिश्ता टूटा है. जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है.
पढ़ें-सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड के इस जिले में होने जा रही भर्ती रैली
वहीं, इस मामले में फैसला सुनाते हुए जसपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र ने कुंडा थानाध्यक्ष राजेश यादव को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. गुरुवार को कुंडा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गुल हसन सहित आठ लोगों पर दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.