काशीपुरः उत्तराखंड में शुक्रवार को कांग्रेस ने अफसोस दिवस मनाते हुए महाराणा प्रताप चौक पर एक घंटे का मौन व्रत रखा. कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा बीते रोज देवभूमि उत्तराखंड आगमन के बाद देवभूमि की जनता को विकास का झुनझुना थमाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दौरा निराशाजनक रहा है.
काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पीएम आम जनता को राहत देने के बजाए पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नेताओं की आपसी गुटबाजी और उनका नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस मना रही है अफसोस दिवस, 1 घंटे रखा मौन उपवास
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को एक साल से ऊपर हो गया है. प्रदेश की बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है. किसान सड़कों पर बैठे हैं. अफसरशाही से जनता त्रस्त है. इन मुद्दों पर पीएम मोदी का कुछ न कहना उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानजनक है, जिसका जवाब जनता भविष्य में होने वाले चुनाव में देगी.