ETV Bharat / city

ग्रामीणों ने दो घंटे तक वन विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक, वीडियो हो रहा वायरल

ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों के आने तक विभाग के कर्मचारियों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया.

ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:08 PM IST

जसपुर: जिले की जसपुर विधानसभा क्षेत्र के पतरामपुर इलाके में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. जिसके कारण यहां के ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. कई बार मामले की शिकायत करने के बाद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है. जिसके चलते शनिवार सुबह एक बार फिर से गन्ने के खेतों में गुलदार देखा गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय पहुंच कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक.

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों के आने तक विभाग के कर्मचारियों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग को कई बार जंगली जानवरों के संदर्भ में सूचित किया गया, लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जंगली जानवरों के डर से वे रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पाते.

पढ़ें-पिथौरागढ़ हवाई सेवा: DGCA ने दी अनुमति, फिर भी एविएशन कंपनी नहीं दिखा रही दिलचस्पी

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के डीएफओ को भी घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना के बाद एसडीओ के आश्वाशन के बाद ही ग्रामीणों ने कर्मचारियों को छोड़ा.

पढ़ें-गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस

एसडीओ कुंदन सिंह खाती ने बताया कि क्षेत्र में एक मादा व दो शावक देखे गए हैं. जिसके लिए वन विभाग की टीम शाम 6 बजे से सुबह तक क्षेत्र में गश्त कर रही है. इसके अलावा क्षेत्र में देखी गई मादा गुलदार को पकड़ कर जंगल में छोड़ने के लिए वन्यजीव प्रतिपालक से पत्राचार किया गया है.

जसपुर: जिले की जसपुर विधानसभा क्षेत्र के पतरामपुर इलाके में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. जिसके कारण यहां के ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. कई बार मामले की शिकायत करने के बाद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है. जिसके चलते शनिवार सुबह एक बार फिर से गन्ने के खेतों में गुलदार देखा गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय पहुंच कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक.

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों के आने तक विभाग के कर्मचारियों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग को कई बार जंगली जानवरों के संदर्भ में सूचित किया गया, लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जंगली जानवरों के डर से वे रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पाते.

पढ़ें-पिथौरागढ़ हवाई सेवा: DGCA ने दी अनुमति, फिर भी एविएशन कंपनी नहीं दिखा रही दिलचस्पी

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के डीएफओ को भी घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना के बाद एसडीओ के आश्वाशन के बाद ही ग्रामीणों ने कर्मचारियों को छोड़ा.

पढ़ें-गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस

एसडीओ कुंदन सिंह खाती ने बताया कि क्षेत्र में एक मादा व दो शावक देखे गए हैं. जिसके लिए वन विभाग की टीम शाम 6 बजे से सुबह तक क्षेत्र में गश्त कर रही है. इसके अलावा क्षेत्र में देखी गई मादा गुलदार को पकड़ कर जंगल में छोड़ने के लिए वन्यजीव प्रतिपालक से पत्राचार किया गया है.

Intro:summary-

जसपुर के पतरामपुर मे तेंदुवे ने आतंक से तंग आचुके ग्रामीणों का आज सब्र का बांध टूट गया।तंग आये ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों को बंधक बनाडाला ।


एंकर- उधम सिंह नगर जिले के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों पतरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुवे ने आतंक मचाया हुआ है। कई बार शिकायत के बाद भी जब विभाग लापरवाह बना रहा तो आज ग्रामीणों ने आज सुबह वन विभाग को गन्ने के खेत मे गुलदार होने की सूचना दी। लेकिन अधिकारियों के ना पहुचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।




Body:वीओं-जसपुर के ग्रामीण क्षेत्र पतरामपुर में बढ़ते गुलदार के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग की बढ़ती लापरवाही से परेशान होकर आज वन कर्मियों को गन्ने खेत में गुलदार छुपे होने की सूचना जी दी जिस पर विभागीय अधिकारियों के न आने पर विभागीय कर्मचारियों को 2 घंटे भरी धूप में बंधक बनाए रखा। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया गया है और ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार आए दिन ग्रामीणों पर हमले कर रहा है लेकिन वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के डीएफओ को घटना की सूचना दी गई लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वही जब खबर पड़ताल की टीम द्वारा वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की गई तो मामला सत्य पाया गया। रामनगर वन प्रभाग के दक्षणी जसपुर रेंज के पतरामपुर में पिछले कई महीनों से एक मादा गुलदार खेतो में छुप लोगो पर हमला कर रही है। अब तक आधा दर्जन लोगों को मादा गुलदार घायल कर चूकि है लेकिन वह महकमा मूक दर्शक बना हुआ है। इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया। बाद में एसडीओ के आश्वाशन के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को जाने दिया गया। वही एसडीओ कुंदन सिंह खाती ने बताया कि क्षेत्र में एक मादा व दो शावक देखे गए है। वन विभाग की टीम शाय 6 बजे से सुबह तक क्षेत्र में गश्त कर रही है। इसके अलावा वन्यजीव प्रतिपालक से पत्राचार किया गया है कि मादा गुलदार को पकड़ कर जंगल मे छोड़ा जाए। इसके अलावा वन विभाग क्षेत्र में लगातार मुनादी करा रहा है।

Conclusion: एफ-बीते चार माह से ग्रामीण तेंदुओं के खौफ के साये मे जीने को मजबूर हैं।बावजूद इस के वन विभाग हे कि कुम्भकरणी नींद से जागने को तैयार नही हे।जिस के चलते ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर हे।समय रहते वन विभाग ने द्वारा ठोस कदम नही उठाये गये तों ग्रामीण सडकों पर उतर उग्ररूप ले लें इस से इनकार नही किया जा सकता हे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.