जसपुर: जिले की जसपुर विधानसभा क्षेत्र के पतरामपुर इलाके में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. जिसके कारण यहां के ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. कई बार मामले की शिकायत करने के बाद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है. जिसके चलते शनिवार सुबह एक बार फिर से गन्ने के खेतों में गुलदार देखा गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय पहुंच कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों के आने तक विभाग के कर्मचारियों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग को कई बार जंगली जानवरों के संदर्भ में सूचित किया गया, लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जंगली जानवरों के डर से वे रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पाते.
पढ़ें-पिथौरागढ़ हवाई सेवा: DGCA ने दी अनुमति, फिर भी एविएशन कंपनी नहीं दिखा रही दिलचस्पी
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के डीएफओ को भी घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना के बाद एसडीओ के आश्वाशन के बाद ही ग्रामीणों ने कर्मचारियों को छोड़ा.
पढ़ें-गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस
एसडीओ कुंदन सिंह खाती ने बताया कि क्षेत्र में एक मादा व दो शावक देखे गए हैं. जिसके लिए वन विभाग की टीम शाम 6 बजे से सुबह तक क्षेत्र में गश्त कर रही है. इसके अलावा क्षेत्र में देखी गई मादा गुलदार को पकड़ कर जंगल में छोड़ने के लिए वन्यजीव प्रतिपालक से पत्राचार किया गया है.