ETV Bharat / city

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रतापनगर और जसपुर में निर्विरोध जीते प्रत्याशी, जमकर मनाया जश्न - BJP won in Jaspur

जसपुर में ब्लाॅक प्रमुख पद पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है. यहां ब्लाॅक प्रमुख सहित तीनों पदों के लिये हुई नामंकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा प्रत्याशी के सामने किसी ने भी नामांकन नहीं भरा.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:41 PM IST

प्रतापनगर/जसपुर/बेरीनाग: प्रदेश के 12 जिलों में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख के साथ ही अन्य पदों पर शनिवार को नामांकन हुए. इस दौरान प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा गया. अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे प्रत्याशियों ने जीत का दंभ भरा. बात अगर जसपुर की करें तो यहां भाजपा ने अपना परचम लहराते हुए तीनों पदों निर्विरोध कब्जा किया. जबकि प्रतापनगर में भी तीनों पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए.

प्रतापनगर

प्रतापनगर में PCC चीफ प्रीतम सिंह के दखल के बाद राकेश राणा ने अपना नामांकन नहीं करवाया. जिसके कारण प्रमुख पद पर केवल प्रदीप चंद्र मौला ने नामांकन किया. जेष्ठ प्रमुख पद पर केवल कामना देवी सेमवल ने नामांकन किया. जबकि कनिष्क पद पर संगीता देवी नेगी ने नामांकन किया. इसके अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया. जिसके कारण प्रतापनगर में सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने प्रताप नगर में विजय जुलूस निकालकर जनता का आभार जताया.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव.

जसपुर में बीजेपी का भपका

जसपुर में ब्लाॅक प्रमुख पद पर भाजपा ने अपना परचम लहराया. यहां ब्लाॅक प्रमुख सहित तीनों पदों के लिये हुई नामंकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा प्रत्याशी के सामने किसी ने भी नामांकन नहीं भरा. जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद भाजापा प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया. संदीप कौर ब्लाॅक प्रमुख, गुरबाज सिंह जेष्ठ उपप्रमुख और तबस्सुम को कनिष्ट प्रमुख निर्वाचित किया गया है. उप प्रमुख व जेष्ठ प्रमुख पद पर भी एक-एक नामांकन होने से दोनों निर्विरोध घोषित किये गये.

जीत की घोषणा के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने शहर में ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. आरओ हरीश तिवारी ने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्त होने तक अन्य किसी ने भी इन तीनों पदों के लिये पर्चे नहीं भरे.

बेरीनाग

विकासखंड बेरीनाग में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के पदों के लिए शनिवार को नामांकन पत्र की प्रकिया संपन्न हुई. यहां भाजपा से ब्लॉक प्रमुख के लिए विनीता बाफिला और कांग्रेस से ममता गैंड़ा ने नामांकन भरा. ज्येष्ठ प्रमुख के लिए भाजपा से सुरेन्द्र सिंह पांगती और कांग्रेस से ललितमोहन ने पर्चा भरा. कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए भाजपा से कविता टम्टा ने नामांकन किया. जोकि निर्विरोध निवार्चित हो गयी हैं.

प्रतापनगर/जसपुर/बेरीनाग: प्रदेश के 12 जिलों में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख के साथ ही अन्य पदों पर शनिवार को नामांकन हुए. इस दौरान प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा गया. अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे प्रत्याशियों ने जीत का दंभ भरा. बात अगर जसपुर की करें तो यहां भाजपा ने अपना परचम लहराते हुए तीनों पदों निर्विरोध कब्जा किया. जबकि प्रतापनगर में भी तीनों पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए.

प्रतापनगर

प्रतापनगर में PCC चीफ प्रीतम सिंह के दखल के बाद राकेश राणा ने अपना नामांकन नहीं करवाया. जिसके कारण प्रमुख पद पर केवल प्रदीप चंद्र मौला ने नामांकन किया. जेष्ठ प्रमुख पद पर केवल कामना देवी सेमवल ने नामांकन किया. जबकि कनिष्क पद पर संगीता देवी नेगी ने नामांकन किया. इसके अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया. जिसके कारण प्रतापनगर में सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने प्रताप नगर में विजय जुलूस निकालकर जनता का आभार जताया.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव.

जसपुर में बीजेपी का भपका

जसपुर में ब्लाॅक प्रमुख पद पर भाजपा ने अपना परचम लहराया. यहां ब्लाॅक प्रमुख सहित तीनों पदों के लिये हुई नामंकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा प्रत्याशी के सामने किसी ने भी नामांकन नहीं भरा. जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद भाजापा प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया. संदीप कौर ब्लाॅक प्रमुख, गुरबाज सिंह जेष्ठ उपप्रमुख और तबस्सुम को कनिष्ट प्रमुख निर्वाचित किया गया है. उप प्रमुख व जेष्ठ प्रमुख पद पर भी एक-एक नामांकन होने से दोनों निर्विरोध घोषित किये गये.

जीत की घोषणा के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने शहर में ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. आरओ हरीश तिवारी ने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्त होने तक अन्य किसी ने भी इन तीनों पदों के लिये पर्चे नहीं भरे.

बेरीनाग

विकासखंड बेरीनाग में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के पदों के लिए शनिवार को नामांकन पत्र की प्रकिया संपन्न हुई. यहां भाजपा से ब्लॉक प्रमुख के लिए विनीता बाफिला और कांग्रेस से ममता गैंड़ा ने नामांकन भरा. ज्येष्ठ प्रमुख के लिए भाजपा से सुरेन्द्र सिंह पांगती और कांग्रेस से ललितमोहन ने पर्चा भरा. कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए भाजपा से कविता टम्टा ने नामांकन किया. जोकि निर्विरोध निवार्चित हो गयी हैं.

Intro: प्रतापनगर
प्रतापनगर में सभी पद निर्विरोध निर्वाचित


Body: प्रतापनगर
प्रतापनगर में सभी पर निर्विरोध निर्वाचित PCC प्रीतम सिंह के दखल के बाद राकेश राणा ने नहीं कराया नामांकन जिस कारण आज नामांकन के दिन प्रमुख पद पर केवल प्रदीप चंद्र मौला ने नामांकन किया जेस्ट प्रमुख पद पर केवल कामना देवी सेमवल ने नामांकन किया कनिष्क पद पर संगीता देवी नेगी ने नामांकन किया इनके अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया जिस कारण प्रताप नगर में सभी पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए सभी विजई प्रत्याशियों ने प्रताप नगर में विजई जुलूस निकाला व जनता का आभार जताया


Conclusion: प्रतापनगर
प्रताप नगर में सभी पद निर्विरोध निर्वाचित सभी विजय प्रत्याशियों ने निकाला विजय जुलूस जनता का जताया आभार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.