ETV Bharat / city

तहसील दिवस कार्यक्रम में CPDO से मारपीट, अंगूठा काट फरार हुआ आरोपी

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 2:45 PM IST

तहसील दिवस कार्यक्रम में फरियाद लेकर आई एक महिला के पति ने सीडीपीओ जुले खां से अभद्र व्यवहार किया. और सीडीपीओ के बाएं हाथ का अंगूठा अपने मुहं में दबाकर काट लिया और वहां से फरार हो गया.

अस्पताल में इलाज करवाते हुए सीडीपीओ जुले खां.

उधमसिंह नगर: जिले के जसपुर तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान फरियाद लेकर आई एक महिला के पति ने सीडीपीओ जुले खां से अभद्र व्यवहार किया. मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव करते ही आरोपी युवक ने सीडीपीओ से मारपीट शुरू कर दी. गुस्साएं व्यक्ति ने सीडीपीओ के बाएं हाथ का अंगूठा अपने मुहं में दबाकर काट लिया और वहां से फरार हो गया.

जानकारी देते तहसीलदार जोगा सिंह और कोतवाल अबुल कलाम.

बता दें कि मंगलवार को जसपुर तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने सीपीडीओ जुले खां पर अचानक हमला कर दिया. मौके पर मौजूद तहसीलदार जोगा सिंह घायल सीडीपीओ को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. वहीं, सीडीपीओ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाप मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

तहसीलदार जोगा सिंह ने बताया की तहसील दिवस के दौरान एक महिला प्रार्थना पत्र ले कर आई थी. महिला ने सीडीपीओ जुले खां पर उसका वेतन रोकने का आरोप लगाया. इसी दौरान महिला के पति ने सीडीपीओ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की और उनके हाथ का अंगूठा चबाकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.

गौरतलब है कि अधिकारियों से मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. एक पखवाड़े के भीतर यह तीसरी घटना सामने आई है. बीतें दिनों एक युवक द्वारा तहसीलदार के कार्यालय में घुस कर मारपीट की गई थी. वहीं, पांच दिन पूर्व ही बेखौफ खनन माफिया ने लेखपाल से मारपीट कर उन्हें खुली चुनौती दी थी. लगातार घट रही घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती नजर आ रही हैं.

वहीं, इस मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का नाम विरेंद्र वर्मा है. जिसने तहसील दिवस के दौरान सीडीपीओ से मारपीट की है. जिससे सीडीपीओ बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

उधमसिंह नगर: जिले के जसपुर तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान फरियाद लेकर आई एक महिला के पति ने सीडीपीओ जुले खां से अभद्र व्यवहार किया. मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव करते ही आरोपी युवक ने सीडीपीओ से मारपीट शुरू कर दी. गुस्साएं व्यक्ति ने सीडीपीओ के बाएं हाथ का अंगूठा अपने मुहं में दबाकर काट लिया और वहां से फरार हो गया.

जानकारी देते तहसीलदार जोगा सिंह और कोतवाल अबुल कलाम.

बता दें कि मंगलवार को जसपुर तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने सीपीडीओ जुले खां पर अचानक हमला कर दिया. मौके पर मौजूद तहसीलदार जोगा सिंह घायल सीडीपीओ को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. वहीं, सीडीपीओ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाप मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

तहसीलदार जोगा सिंह ने बताया की तहसील दिवस के दौरान एक महिला प्रार्थना पत्र ले कर आई थी. महिला ने सीडीपीओ जुले खां पर उसका वेतन रोकने का आरोप लगाया. इसी दौरान महिला के पति ने सीडीपीओ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की और उनके हाथ का अंगूठा चबाकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.

गौरतलब है कि अधिकारियों से मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. एक पखवाड़े के भीतर यह तीसरी घटना सामने आई है. बीतें दिनों एक युवक द्वारा तहसीलदार के कार्यालय में घुस कर मारपीट की गई थी. वहीं, पांच दिन पूर्व ही बेखौफ खनन माफिया ने लेखपाल से मारपीट कर उन्हें खुली चुनौती दी थी. लगातार घट रही घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती नजर आ रही हैं.

वहीं, इस मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का नाम विरेंद्र वर्मा है. जिसने तहसील दिवस के दौरान सीडीपीओ से मारपीट की है. जिससे सीडीपीओ बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:एकर-जसपुर मे सरकारी अधिकारियों के साथ मारपीट व अभद्रा की घटनायें थमने का नाम नही ले रही हें।जसपुर मे खनन माफियाओं द्वारा लेखपाल से मारपीट व तहसीलदार से अभद्रता के मामले षांत भी नही हुए थे कि ताजा घटना सीडीपीओं से भरी सभा के बीच युवक ने दुस्साहस दिखाते हुए तहसीलदार की मौजूदगी मे ही ना सिर्फ सीडीपीओं के साथ मारपीट व गाली गलोच व कपडे फाड डाले बल्कि दांतों से अंगूठा काट कर घायल कर दिया।तहसीलदार ने घायल सीडीपीओं को अस्पताल ले जाकर पा्रथमिक उपचार कराया।पुलिस ने घायल सीडीपीओं की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्यवाही ष्ुारू कर दी हे
बाईट-अबुल कलाम कोतवाल जसपुरBody:वीओं-जसपुर तहसील परिसर मे आज पूर्व की भांति तहसील दिवस मे फरयादी अपनी फरयाद लेकर पहुॅचे थे।जिस कर सुनवाई तहसीलदार जोगा सिंह कर थे।इसी बीच आंगनबाडी मे सहायका के पद पर कार्यरत महिला अपने पति के साथ एक अर्जी लेकर तहसील दिवस मे पहुॅची उस का आरोप था कि बाल विकास अधिकारी (सीडीपीओं) द्वारा उस का वेतन रोका गया हे।जिस पर तहसीलदार ने सीडीपीओं को बुलाकर मामले का जाना ।आरोप हे कि इसी बीच सहायका के पति ने सीडीपीओं से गाली गलोच व अभद्रता षुरू कर दी तथा टेबिल पर रखे सरकारी दस्तावेज भी खुरदबुद करने लगा।जब तक बीच बचाव को कुछ लोगा आये तभी आरोपी युवक ने मारपीट कर सीडीपीओं का बायं हाथ का अंगूठा अपने मुहं मे चबा कर घायल कर फरार हो गया। सीडीपीओं के हाथ से खून निकलता देख तहसीलदार ने सीडीपीओं को अपनी गाडी मे बैठा कर अस्पताल ले जाकर उपचार कराया।जिस के बाद सीडीपीओं द्वारा कोतवाली मे दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर कार्यवाही षुरू कर दी ।
.बाईट- जोगा सिंह, तहसीलदार ,जसपुर।
बाईट-हितेष षर्मा प्रभारी डाक्टर सरकारी अस्पताल जसपुर aConclusion:गौरतलब हे कि अधिककारियों से मारपीट का यह पहला मामला नही हे एक पखवाडे के भीतर तीरी घटना सामने आई हे।बीेते दिनों एक युवक द्वारा तहसीलदार के कार्यालय मे घुस कर मारपीट कीगई थी वहीं पाॅच दिन पूर्व ही बेखोफ खन्ना माफियाओं ने लेखपाल को पीट कर खुली चुनौती दी थी।यह बात दीगर हे प्रषासन ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की थी परन्तु लगातार घटती घटनाऐं कानून व्यवस्था पर सवाल खडा करती नजर आ रही हें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.