हरिद्वार: शनिवार को केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हरिद्वार युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल-वाल्मीकि घाट पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने गंगा घाट पर केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की शपथ ली. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा केंद्र सरकार लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर झूठ बोल रही है.
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर धरना प्रदर्शन करते हुए आर्थिक नीतियों, सीएए और एनआरसी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने कहा कि मोदी सरकार देश को बांटने वाले कानून ला रही है. देश में फैली बेरोजगारी और मंहगाई पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. भाजपा देश को सिर्फ हिंदू-मुस्लिम में बांटने में लगी है.
पढ़ें-मेडिकल टूरिज्म का हब बनेगा ऋषिकेश AIIMS, विदेशों से भी सस्ता होगा इलाज
इस दौरान युवा कांग्रेस हरिद्वार जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि उन्होंने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट एक ज्ञापन दिया है. जिसमें सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध किया गया है. उन्होंने कहा सरकार ये काला कानून लोगों के ऊपर थोप रही है, जिसके लिए हम बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
पढ़ें-चाइल्ड पोर्नोग्राफी: उत्तराखंड में पहली FIR दर्ज, अश्लील वीडियो सर्च करने वालों पर निगरानी
इन दिनों देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. जहां सरकार इस कानून के बारे में लोगों को समझाने में जुटी है तो वहीं, विपक्ष इस कानून का खुलकर विरोध कर रहा है. अब देखना ये होगा कि सरकार जनता को इस कानून के बारे में जागरूक करने में कितना सफल हो पाती है.