ETV Bharat / city

चोर हरिद्वार पुलिस के इकबाल को दे रहे चुनौती, अब शोरूम से उड़ाया लाखों का सामान - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस चोरी की पहली वारदात को खुलासा भी नहीं कर पाती है, उससे पहले चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला हरिद्वार शहर का ही है, जहां सीओ सिटी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने 15 अगस्त की रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 5:52 PM IST

हरिद्वार: शहर में लगातार बढ़ते चोरी के मामले पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के दावों के बीच 15 अगस्त की रात को चोरों ने हरिद्वार सीओ सिटी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सेनेटरी वेयर में हाथ साफ किया और लाखों रुपए की कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

चोरी का ये मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के देवपुरा इलाके का है. देवपुरा में शर्मा ट्रेडर्स के नाम से सेनेटरी वेयर की दुकान है, जहां सभी कंपनियों के ब्रांडेड सामान मिलते हैं. शर्मा ट्रेडर्स के मालिक ने बताया कि रोजाना की तरह 15 अगस्त को भी वे अपना शोरूम बंद करके घर चले गए थे, लेकिन अगले दिन 16 अगस्त को जब उन्होंने शोरूम खोला तो उनकी आंखें फट गई.
पढ़ें- कबाड़ व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने हथियारों के साथ चार बदमाशों को दबोचा

शोरूम का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. दुकान का सामान गायब था. चोरों ने शोरूम से पिछले हिस्से से दुकानों में दाखिल हुए थे. दुकान की दीवार भी टूटी हुई थी. चोर करीब दो घंटे तक दुकान के अंदर रहे है. चोरों ने करीब तीन से चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है.

हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं. सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खंगाली जा रही है, जल्द ही मामले की खुलासा कर दिया जाएगा.

हरिद्वार: शहर में लगातार बढ़ते चोरी के मामले पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के दावों के बीच 15 अगस्त की रात को चोरों ने हरिद्वार सीओ सिटी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सेनेटरी वेयर में हाथ साफ किया और लाखों रुपए की कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

चोरी का ये मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के देवपुरा इलाके का है. देवपुरा में शर्मा ट्रेडर्स के नाम से सेनेटरी वेयर की दुकान है, जहां सभी कंपनियों के ब्रांडेड सामान मिलते हैं. शर्मा ट्रेडर्स के मालिक ने बताया कि रोजाना की तरह 15 अगस्त को भी वे अपना शोरूम बंद करके घर चले गए थे, लेकिन अगले दिन 16 अगस्त को जब उन्होंने शोरूम खोला तो उनकी आंखें फट गई.
पढ़ें- कबाड़ व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने हथियारों के साथ चार बदमाशों को दबोचा

शोरूम का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. दुकान का सामान गायब था. चोरों ने शोरूम से पिछले हिस्से से दुकानों में दाखिल हुए थे. दुकान की दीवार भी टूटी हुई थी. चोर करीब दो घंटे तक दुकान के अंदर रहे है. चोरों ने करीब तीन से चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है.

हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं. सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खंगाली जा रही है, जल्द ही मामले की खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.