हरिद्वारः निरंजनी अखाड़ा द्वारा कैलाशानंद गिरि को आचार्य महामंडलेश्वर बनाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इसमें नए-नए विवाद जुड़ते जा रहे हैं. अब इस मामले में साध्वी त्रिकाल भवंता भी कूद पड़ीं हैं. उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नरेंद्र गिरि उनकी हत्या कराना चाहते हैं. साथ ही कई बार उनसे पैसों की मांग कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से नरेंद्र गिरी को कुंभ में प्रवेश न देने की मांग की है.
बता दें कि परी अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि पर पैसा लेकर संत बनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई बार उनको धमकियां मिल चुकीं हैं, ऐसे में वह सरकार से सुरक्षा की मांग करती हैं.
ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू पर एक्शन में पशुपालन मंत्री रेखा आर्य, DGP को खत लिखकर मांगा सहयोग
वहीं साध्वी त्रिकाल भवंता ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संतों से पैसा लेकर संत होने का दर्जा दिया करते हैं. इससे पहले भी उन्होंने मुझसे पैसे मांगे थे, जो मैं नहीं दे पाई. इसलिए वह समय-समय पर मुझे फर्जी संत घोषित करते रहते हैं.