हरिद्वार: बदमाशों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो गए हैं कि ना तो उन्हें गोली चलाने का खौफ रहा है और ना ही रंगदारी मांगने का. अभी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मोरा तारा ज्वैलर्स के मालिक पर गोली चलाने के मामले की जांच शुरू ही की थी की बेखौफ बदमाशों ने अब उसी ज्वेलर्स से ₹50 लाख की रंगदारी की मांग कर डाली है. रंगदारी न देने पर ज्वैलर्स को गोलियों से भूनने की धमकी दी गई है. इस मामले को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस बुधवार रात से दबाए बैठी है.
मोरा तारा ज्वैलर्स के यहां पड़ चुकी है 5 करोड़ की डकैती: बता दें कि मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में पिछले साल जुलाई माह में बुलंदशहर के ताऊ गैंग ने दिनदहाड़े पांच करोड़ की डकैती डालकर सनसनी फैला दी थी. पुलिस और एसओजी ने मिलकर आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था. तीन दिन पहले रात के समय शोरूम से अपने घर ज्वालापुर लौट रहे मोरा तारा के स्वामी निपुण मित्तल पर अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोली चला दी थी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलर्स पर चलाई गोली, मुकदमा दर्ज
26 जुलाई को बदमाशों ने ज्वैलर्स को मारी थी गोली: गनीमत रही कि गोली बैग में रखे उनके लैपटॉप में जाकर धंस गई थी. अगले दिन इस घटना का पता चलने पर निपुण ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस अभी हमलावरों की तलाश में जुटी ही थी कि निपुण मित्तल के मोबाइल पर आई एक अंजान कॉल ने पूरे कहानी को बदलकर रख दिया. कॉल कर रहे शख्स ने खुद को सुनील राठी बताते हुए निपुण मित्तल से 50 लाख की रंगदारी मांगी.
अब 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी: रकम न देने पर गोलियों से भूनकर हत्या की धमकी दी गई है. कारोबारी ने फौरन पुलिस को जानकारी दी. पुलिस कप्तान डा योगेंद्र सिंह रावत ने तत्काल पुलिस और एसओजी की टीम गठित कर गंभीरता से जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए. एसओजी की एक टीम उस मोबाइल नंबर की कुंडली खंगालने में जुट गई है, जिससे धमकी भरी कॉल आई है. साथ ही मोरा तारा शोरूम के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: रियलिटी चेकः हरिद्वार में एक महीने में दो बड़ी वारदात, फिर भी सुरक्षा भगवान भरोसे