हरिद्वार: देश के साथ ही धर्मनगरी में भी सोमवती अमावस्या पर्व की धूम मची हुई है. श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहे हैं. श्रद्धालु सुबह से ही हरकी पैड़ी में गंगा स्नान और पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन मां गंगा में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते है और सच्चे मन से उपासन करने से हर मुराद पूरी होती है. वहीं, सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस- प्रशासन के व्यवस्थाओं के दावे भारी भीड़ के आगे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.
धर्मनगरी हरिद्वार में तड़के से ही गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को ही सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस दिन गंगा स्नान के साथ जप, तप और दान का खास महत्व बताया गया है. आज के दिन पितृ कार्य करने से सात जन्मों के और सात पीढ़ियों के पितृ ऋण और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
पढ़ें: कैम्पटी फॉल घूमने गईं दो युवतियां करंट से झुलसीं, हालत गंभीर
वहीं, पुलिस- प्रशासन द्वारा सोमवती अमावस्या की तैयारियों की पोल खुल गई है. हरिद्वार में कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है. तो वहीं हरकी पैड़ी पर मौजूद भीड़ को काबू करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. वहीं सीओ सिटी अभय कुमार सिंह का कहना है कि सोमवती अमावस्या स्नान के मौके पर हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा हो गई है.
भीड़ को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 14 जोन और 50 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. साथ ही हाईवे और हरकी पैड़ी के तमाम घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.