हरिद्वार: रविवार को हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ 2021 मेले के शाही स्नान की घोषणा कर दी गई है. अखाड़ा परिषद और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच हुई बैठक के बाद शाही स्नान की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि कुंभ 2021 में पहला शाही स्नान 11 मार्च को होगा. दूसरा 12 अप्रैल, तीसरा 14 अप्रैल और चौथा 27 अप्रैल को होगा.
रविवार को हरिद्वार के सीसीआर सभागार में इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, महामंत्री हरी गिरी सहित तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि और कुंभ मेले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सीएम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शाही स्नान की घोषणा की. उन्होंने बताया कि पहला शाही स्नान 11 मार्च, दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल, तीसरा 14 अप्रैल और चौथा 27 अप्रैल 2021 को किया जाएगा.
बता दें इससे पहले बैठक में अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुंभ के तमाम कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने भी संभी संतों को जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया. रविवार को बुलाई गई बैठक में कुंभ के शाही स्नान की घोषणा भी हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा बैठक का मुख्य उद्देश्य शाही स्नान की तारीखों की घोषणा और कुंभ कार्यों में तेजी लाना है. जिसके संबंध में अखाड़ा परिषद से बातचीत की गई. उन्होंने कहा अखाड़ों में जो भी स्थाई निर्माण होने हैं उसके लिए अवगत कराया गया है, जल्द ही इसका काम पूरा करवा लिया जाएगा.
पढ़ें-मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार
कार्यों में देरी को लेकर अपनी नाराजगी को दिखाते हुए अखाड़ा परिषद देर से बैठक में पहुंचा. जिसके कारण सीएम को भी उनका इंतजार करना पड़ा. मेला प्रशासन के काफी मान मनौव्वल के बाद अखाड़ा परिषद के साधु-संत माने. बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मिनिस्टर और कुंभ मेले के अधिकारी शामिल रहे. अखाड़ा परिषद ने बताया कि सीएम ने आश्वासन दिया है की कैबिनेट में उनके प्रस्तावों को जल्द पास कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बैठक में 4 शाही स्नानों को लेकर प्रशासन और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.