हरिद्वार: जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य की अस्थियों को विसर्जन हरिद्वार कनखल स्थित सती घाट में किया गया. अस्थि विसर्जन कलश यात्रा में योगगुरु बाबा रामदेव, स्वामी हरिचेतनानंद, सतपाल ब्रह्मचारी, महंत ऋषिश्वरानंद, महंत रविन्द्रपुरी सहित अनेक संत-महंत शामिल हुए.
पढ़ें- भीम आर्मी चीफ 'रावण' का बड़ा बयान, कहा- मोदी सरकार ने कराया जवानों पर टेरर अटैक
हरिद्वार के कनखल सतीघाट पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य की अस्थियों को विसर्जन पूरे विधि विधान के साथ किया गया. इससे पहले बाबा रामदेव ने हंसदेवाचार्य के खड़खड़ी स्थित जगन्नाथ धाम आश्रम पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें, शुक्रवार को हंस देवाचार्य का लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. ये हादसा तब हुआ था जब स्वामी हंसदेवाचार्य प्रयागराज से हरिद्वार वापस लौट रहे थे. उनके जाने से संत समाज में शोक व्याप्त है.